5 जनवरी से , ‘राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 की शुरूआत

–  भोजपुर में 7 दिवसीय बाइक राइड का 11 जनवरी को होगा समापन।
–  'ऑफ बीट डेस्टिनेशन' का बाइकर्स करेंगे भ्रमण।

भोपाल

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन्य-प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर के व्यापाक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बाइकिंग इवेन्ट 'राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025 (तृतीय संस्करण)' 05 जनवरी को शुरू किया जा रहा है।

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी एवं पर्यटन एवं संस्कृति विभाग प्रमुख सचिव एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिवशेखर शुक्ला द्वारा द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत एमपीटी के होटल 'विंड एंड वेव्स' से की जाएगी।

इस अवसर पर देश व प्रदेश के लगभग 25 सुपर बाइकर्स अपनी सुपर बाइक साथ मध्य प्रदेश की राइड पर निकलेंगे। बाइकर्स, भोपाल, राजगढ़, झालाबढ़, गांधी सागर, चंदेरी, खजुराहो, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, परसिली, जबलपुर और भेड़ाघाट आदि पर्यटन स्थल पर जाएंगे और मध्य प्रदेश की सुंदरता को करीब से जानेंगे। कार्यक्रम का समापन 11 जनवरी को रायसेन जिले के भोजपुर में स्थित शिव मंदिर पर किया जाएगा।
 

 

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »
Back to top button