Rishabh Pant ने एमएस धोनी का तोड़ा रिकार्ड, एशिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बने पंत
Rishabh Pant ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 65 रन बनाए। और इसी दौरान पंत ने 3,000 रन भी पूरे किए।

Rishabh Pant: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक अलग अंदाज में दिखे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुछ अतरंगी शॉट लगाए लेकिन शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने 138 रन की साझेदारी निभाई है और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। ऋषभ पंत ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार रन भी पूरे किए। इसी के साथ वह एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में एशिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
ऋषभ पंत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 65 रन बनाए हैं। पंत ने इस दौरान 3,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी के बाद दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पंत ने 76 पारियों में ये कारनामा किया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तीन हजार रन पूरा करने वाले दूसरी कीपर बने। इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट ने 63 पारियों में तीन हजार का आंकड़ा छुआ था।
SENA देशों में एमएस धोनी का वर्चस्व हुआ खत्म
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सेना देशों में अब 27 मैचों में 38.80 के औसत से 1746 रन हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ते हुए पंत एशिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। वह सेना देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एमएस धोनी ने 32 मैचों में 1731 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने तीसरे सेशन में काफी सूझबूझ से बैटिंग की और भारत की पहली पारी के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 गेंद में 65 रन बनाए हैं।
भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा टेस्ट रन
4,876 – एमएस धोनी (144 पारी)
3,013* – ऋषभ पंत (76 पारी)
2,759 – सैयद किरमानी (124 पारी)
2,611 – फारुख इंजीनियर (87 पारी)
1,442 – नयन मोंगिया (68 पारी)