Yazuvendra Chahal के हार्डवर्क को आरजे महवश ने सराहा, लिखा ‘हमने उसे चिल्लाते और रोते देखा’

Yazuvendra Chahal: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर पंजाब किंग्स और युजवेंद्र चहल के हार्डवर्क को सराहा है।

Yazuvendra Chahal: उज्जवल प्रदेश, डेस्क. आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद चारों तरफ विराट कोहली की चर्चा हाे रही है। इसी बीच, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश (RJ Mahvash) ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट के जरिए आरजे महवश ने टीम की जुझारू भावना और उनके समर्पण की तारीफ की है।

महवश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पंजाब किंग्स ने अंतिम मैच तक लड़ाई लड़ी, टिके रहे और खेले! खासकर युजवेंद्र चहल…क्योंकि लोगों को पता नहीं है कि उनकी पसलियां दूसरे मैच में फ्रैक्चर हो गई थीं। उनकी उंगलियाें में भी फ्रैक्चर था। इस आदमी ने पूरे सीजन तीन फ्रैक्चर के साथ खेला! हमने उसे चिल्लाते और रोते देखा है दर्द में, लेकिन कभी हार मानते नहीं देखा! क्रिकेट के लिए इसके जज्बे को सलाम।”

यहां से पढ़े पोस्ट..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

महवश ने आगे लिखा, “टीम ने अंतिम गेंद तक लड़ाई लड़ी! इस साल इस टीम के साथ खड़े होना मेरे लिए सम्मान की बात थी! शानदार खेल, लड़कों। इन तस्वीरों में जो भी लोग हैं सब मेरे दिल के करीब हैं। अगले साल मिलते हैं! साथ ही, आरसीबी और उनके प्रशंसकों को खिताब जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। सभी ने कड़ी मेहनत की और शानदार खेला! क्रिकेट और आईपीएल… मेरे भगवान, फिर से! सचमुच हमारे भारतीयों के लिए एक त्योहार।”

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब युजवेंद्र चहल ने चोट के बावजूद खेलना जारी रखा हो। साल 2020 में, चहल ने खुलासा किया था कि उन्होंने 2015 के आईपीएल सीजन में उंगली में फ्रैक्चर के बावजूद खेला था, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए थे।

 

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button