रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: रन मशीन लारा के सामने होंगे सचिन, कब और कहां देखें मुकाबला

नई दिल्ली
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के छठे मैच में इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड की टीम आमने-सामने होगी। इंडिया लीजेंड की कमान द ग्रेट सचिन तेंदुलकर के हाथों में है तो वेस्टइंडीज की कप्तानी रन मशीन ब्रायन लारा कर रहे हैं। सालों बाद दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। क्रिकेट के मैदान पर फैंस के लिए यह मौका किसी उत्सव से कम नहीं है। पहले मैच में इंडिया लीजेंड ने साउथ अफ्रीका लीजेंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और 61 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज लीजेंड की बात करें तो उन्होंने भी अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया था। यदि आप भी इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं और सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को एक्शन में देखना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच?
14 सितंबर, बुधवार को होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच।

कहां होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच?
ग्रीन पार्क कानपुर में होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच।

कितने बजे शुरू होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच?
इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे होगा।

कितने बजे होगा इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच इस मैच का टॉस?
इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।

कहां देखें इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच यह मैच?
इंडिया लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच इस मैच को आप स्पोर्ट्स 18, कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स रिश्ते चैनल पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो टीवी वूट ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी जानकारी के लिए दैनिक जागरण की वेबसाइट देख सकते हैं।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button