रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर में देश-दुनिया में बेची 79 हजार से ज्यादा बाइक्स, बिक्री 25% बढ़ी
Royal Enfield: भारतीय बाजार में Royal Enfield ने 67,891 यूनिट्स बेचीं, जो कि दिसंबर 2023 की 57,291 यूनिट्स के मुकाबले 19 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, कंपनी के निर्यात में भी जबरदस्त उछाल आया।

Royal Enfield: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी की बाइक्स की घरेलू बाजार में बिक्री में तेजी दिखी है। बीते दिसंबर में भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने 67,891 यूनिट्स बेचीं, जो कि दिसंबर 2023 की 57,291 यूनिट्स के मुकाबले 19 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, कंपनी के निर्यात में भी जबरदस्त उछाल आया।
बीते दिसंबर में रॉयल एनफील्ड बाइक्स (Royal Enfield Bikes) का एक्सपोर्ट 90 पर्सेंट बढ़कर 11,575 यूनिट्स हो गया, जो दिसंबर 2023 में सिर्फ 6,096 यूनिट्स था। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी की मोटरसाइकल का क्रेज पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में इस देसी कंपनी की बाइक्स की बिक्री सालाना तौर पर 25 फीसदी बढ़कर 79,466 यूनिट्स हो गई। पिछले साल दिसंबर 2023 में कंपनी ने 63,387 मोटरसाइकल बेचीं थीं।
Royal Enfield अपने ग्राहकों को नए और बेहतर मॉडल देने पर भी काम कर रही है। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में भी यही ग्रोथ देखने को मिलेगी। देखना होगा कि कंपनी अपनी इस गति को कितने समय तक बनाए रख पाती है।
Also Read: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स, जल्द आ रहा है Hero Destini 125
Royal Enfield के 13 मॉडल बिकते हैं भारत में
भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की कुल 13 मोटरसाइकल बिकती हैं, जिनमें 350 सीसी सेगमेंट में क्लासिक 350, गोवन क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350, मीटियॉर 350 जैसी बाइक बिकती हैं। भारत में क्लासिक और बुलेट के साथ ही हंटर जैसे मॉडल सबसे ज्यादा बिकते हैं।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की 411 सीसी सेगमेंट में स्क्रैम भी पॉपुलर है। इसके बाद 450 सीसी सेगमेंट हिमालयन (450 cc Himalayan) और गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) के काफी चाहने वाले हैं। बाद बाकी 650 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की हालिया लॉन्च बेयर 650 के साथ ही शॉटगन 650 (Shotgun 650), सुपर मीटियॉर 650 (Super Meteor 650), कंटीनेंटल जीटी 650 (Continental GT 650) और इंटरसेप्टर 650 (Interceptor 650) जैसी बाइक काफी पॉपुलर हैं।
Also Read: स्विचेबल एबीएस के साथ Kawasaki KLX 230 डुअल-स्पोर्ट बाइक लॉन्च
Royal Enfield के सीईओ बोले – भविष्य बेहतरीन
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के सीईओ बी. गोविंदराजन (CEO B. Govindarajan) ने रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के मौजूदा प्रदर्शन को बेहतरीन बताते हुए भविष्य को लेकर उत्साह जताया है। उन्होंने कहा कि साल 2025 में हम अपनी रफ्तार बनाए रखने और दुनियाभर में अपने ग्राहकों को प्योर बाइकिंग पहल से प्रेरित करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं। कंपनी की बढ़ती बिक्री इसकी मजबूत ब्रांड इमेज और बढ़ती मांग को दर्शाती है। खासकर निर्यात में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी कंपनी के लिए काफी सकारात्मक है।
फॉरच्यूनर से भी ज्यादा पॉवरफुल है Toyota Camry, देखें वीडियो