RRB ALP Recruitment 2025 Postponed: 9900 पदों के लिए आवेदन की नई तारीख घोषित, जानें नई डेडलाइन

RRB ALP Recruitment 2025 Postponed: RRB ने 9900 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के आवेदन की तारीख दो दिन बढ़ा दी है। अब आवेदन 12 अप्रैल से शुरू होंगे। विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। योग्य उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर जाकर 11 मई तक आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 18-30 वर्ष तय की गई है।

RRB ALP Recruitment 2025 Postponed: उज्जवल प्रदेश डेस्क. रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। RRB ने 9900 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की प्रक्रिया दो दिन के लिए स्थगित कर दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 11 मई 2025 तय की गई है।

आवेदन की तारीख दो दिन आगे बढ़ाई

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 9900 पदों पर होने वाली नई भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा अहम अपडेट जारी किया है। पहले यह भर्ती 10 अप्रैल 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन अब आवेदन की तारीख को दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 12 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकेंगे और अंतिम तिथि 11 मई 2025 रहेगी। बोर्ड ने नोटिस जारी कर इस स्थगन की जानकारी दी है।

जो पहले चूके उनके लिए सुनहरा अवसर

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन करें। बोर्ड के अनुसार विस्तृत नोटिफिकेशन आज रात तक जारी हो सकता है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न सहित सभी जरूरी जानकारी शामिल होगी।

यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है जो पिछली ALP भर्ती 2024 में आवेदन करने से चूक गए थे या पहले चरण की परीक्षा (CBT-1) पास नहीं कर सके थे। 2024 की भर्ती में कुल 5696 पदों पर आवेदन मंगाए गए थे, जिन्हें बाद में बढ़ाकर 18,799 किया गया था। फिलहाल, उस भर्ती की CBT-2 परीक्षा प्रक्रिया जारी है।

आवेदन की जरूरी शर्तें और नियम

नवीनतम RRB नोटिस के अनुसार, 18 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी – SC/ST को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन भरते समय आधार कार्ड से वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है। यदि किसी का आधार नाम और जन्मतिथि 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र से मेल नहीं खाती तो उम्मीदवार को इसे पहले अपडेट कराना होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को नया पासपोर्ट साइज फोटो और बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) भी अपडेट करना होगा।

योग्यता

  • RRB ALP भर्ती के लिए पिछली भर्तियों के आधार पर संभावित योग्यता निम्न हो सकती है:
  • उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
  • इसके साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार के पास डिप्लोमा की जगह संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री है, तो वह भी मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा

1. पहला चरण – फर्स्ट स्टेज CBT

यह एक घंटे की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें मैथ्स, जनरल साइंस, रीजनिंग और करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न होंगे।

  • योग्यता अंक:
    अनारक्षित श्रेणी – 40%
    ओबीसी और एससी – 30%
    एसटी – 25%
    इस चरण में सफल उम्मीदवारों को ही अगले चरण में मौका मिलेगा।

2. दूसरा चरण – सेकेंड स्टेज CBT

यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट** की होगी। दो भागों में बंटी होगी– पार्ट A और पार्ट B।

  • पार्ट A: 90 मिनट, 100 प्रश्न। इसमें भी फर्स्ट स्टेज जैसे ही विषय होंगे। योग्यता अंक वही रहेंगे – UR: 40%, OBC/SC: 30%, ST: 25%।
  • **पार्ट B**: 60 मिनट में 75 प्रश्न होंगे। इसमें ट्रेड से संबंधित प्रश्न होंगे और सभी श्रेणियों के लिए 35% अंक जरूरी होंगे।

3. तीसरा चरण – कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)

इसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक लाने होंगे। किसी भी श्रेणी को इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी।

4. चौथा चरण – दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

तीनों चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

नेगेटिव मार्किंग्र

फर्स्ट और सेकेंड स्टेज CBT में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। लेकिन CBAT (एप्टीट्यूड टेस्ट) में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए देने होंगे। यदि वे CBT 1 में शामिल होते हैं तो उनके 400 रुपए वापस कर दिए जाएंगे।
  • SC, ST, महिला, ईबीसी, दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। CBT 1 में शामिल होने पर उनका पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button