SAIF ALI KHAN ने कतर के आइलैंड में खरीदा ‘सुरक्षित’ घर

SAIF ALI KHAN ने सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड कतर में नया घर खरीदा है। उन्होंने कतर की खूबसूरती और सेफ्टी की तारीफ भी की है।

SAIF ALI KHAN: उज्ज्वल प्रदेश, मुंबई. सैफ अली खान (SAIF ALI KHAN) जिनका पटौदी पैलेस है और मुंबई में घर भी है, लेकिन अब उन्होंने नया घर (HOUSE) खरीद (Bought) लिया है। सैफ ने सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड (Island), कतर (QATAR) में घर खरीदा है। सैफ ने एक प्रेस इवेंट में खुद इस बारे में बताया है।

उन्होंने कतर की खूबसूरती और सेफ्टी (‘Safe’) की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।सैफ ने कहा, ‘छुट्टी वाले घर या दूसरे घर के बारे में सोचो तो कई चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक तो यह ज्यादा दूर नहीं है और आसानी से जा सकते हैं और सबसे अच्छी चीज है कि यह सुरक्षित है और यहां काफी अच्छा लगता है। यहां का जो कन्सेप्ट है आइलैंड में आइलैंड होना वो काफी लग्जरी और खूबसूरत है।’

बच्चों को लेकर जाना चाहते हैं वहां

एक्टर ने प्रॉपर्टी को घर से दूर एक घर कहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ काम करने वहां गया था और किसी चीज की शूटिंग कर रहा था और मैं फिर प्रॉपर्टी में रहा और देखा कि वां प्राइवेसी और लग्जरी है। इतना ही नहीं फूड भी मेरे टेस्ट के अकॉर्डिंग बनाया गया है। मैं अपने परिवार को यहां लेकर आने के लिए काफी एक्साइटेड हूं स्पेशयली मेरे दोनों बच्चे तैमूर और जेह।’

सैफ की सभी प्रॉपर्टीज की बात करें तो उनका बांद्रा में एक अपार्टमेंट है, पटौदी पैलेस भी। इसके अलावा लंदन और जीस्ताद (स्विटडरलैंड) में भी प्रॉपर्टी है। बता दें कि इसी साल जनवरी में सैफ के घर पर उन पर हमला हुआ था। सैफ पर चाकू से कई वार हुए थे। एक्टर को 5 दिन अस्पतल में रहना पड़ा था।

प्रोफेशनल लाइफ

सैफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म ज्वैल थीफ में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता नजर आने वाले हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज होगी।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button