Salary Hike: इन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हो सकता है 100% इजाफा

Salary Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए बजट से पहले खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द वरिष्ठ कर्मचारियों की सैलरी में 100 फीसदी इजाफा होने वाला है। हालांकि अभी प्रस्ताव कैबिनेट के पास जाने वाला है।

Salary Hike: यदि आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए हैं, क्योंकि जल्द ही सरकार वरिष्ठ कर्मचारियों की सैलरी को डबल करने का प्लान कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीनियर कर्मचारियों की सैलरी निजी कंपनी के एक्जीक्यटिव के बराबर करने की चर्चा चल रही है।

बताया जा रहा है कि बजट सत्र में इसे लेकर चर्चा होगी। इसके बाद घोषणा करनी उम्मीद जताई जा रही है। यही नहीं सूत्रों का दावा है कि कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों की सैलरी में तो 100% इजाफा करने की तैयारी चल रही है। क्योंकि निजी क्षेत्र के मुताबिक सरकारी सीनियर्स की सैलरी बहुत कम बताई जा रही है।

सैलरी बढ़ेगी परफॉर्मेंस के हिसाब से

दरअसल, ये प्रस्ताव सिर्फ ऐसे सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के लिए है, जिनका टर्नओवर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। ऐसे कर्मचारियों की सैलरी को डबल करने की चर्चा चल रही है। हालांकि इन कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा कई शर्तों के आधार पर निर्भर करेगा।

बताया जा रहा है कि परफॅार्मेंस के आधार पर ऐसे कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा। ताकि कर्मचारी पलायन करने की बात भी मन में न लाएं। जानकारी के मुताबिक, देखा जाएगा कि कौन कर्मचारी प्रोजेक्ट को पूरा करने की स्पीड, प्रॉफिट जैसे पैरामीटर्स को ध्यान में रखा जाएगा। इसी बेस पर सैलरी में बढोतरी की जाएगी।

Also Read: बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आयुष्मान योजना में 70 साल पार सभी का इलाज

प्रस्ताव जाएगा कैबिनेट कमिटी के पास

आपको बता दें कि अभी इस बाबत सिर्फ चर्चा चल रही है। विभागीय अधिकारियों ने कैबिनेट को प्रस्ताव सौंपने की बात कही है। क्योंकि किसी भी प्रोजेक्ट को बजट सत्र में ले जाने से पहले कैबिनेट कमेटी के पास भेजा जाता है। उसके बाद कैबिनेट कमिटी प्रस्ताव के ऊपर विचार करेगी।

Also Read: Jabalpur News: कटंगी में मिले 50 गोवंश के कंकाल-अवशेष, देखें वीडियो

वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट इसी महीने पेश होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। चुनावी साल के चलते उस समय अंतरिम बजट आया था। अभी पूर्ण बजट की तैयारी चल रही है। इसलिए अभी कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है।

सूरत में गिरी 5 मंजिला इमारत; कई लोगों के दबे होने की आशंका

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button