Sambit Patra का कांग्रेस पर तीखा हमला, ‘राहुल गांधी और सबूत गैंग’ ऑपरेशन सिंदूर से क्यों परेशान हैं?

Sambit Patra: बीजेपी नेता संबित पात्रा ने साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी, जयराम रमेश, रेवंत रेड्डी पूछ रहे हैं कि कितने राफेल विमान मार गिराए गए. ये 'पाकिस्तान के बब्बर' हिंदुस्तान के गब्बर हैं. ऑपरेशन सिंदूर से 'साबूत गैंग' खुश नहीं है।

Sambit Patra: उज्जवल प्रदेश डेस्क. भाजपा नेता संबित पात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सामने आई, कांग्रेस नेताओं — राहुल गांधी, जयराम रमेश, और अन्य — ने भारतीय सेना की वीरता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का एक वर्ग “सबूत गैंग” बन गया है, जिसे भारत की सफलता रास नहीं आ रही है।

‘सेना के एक्शन से खुश नहीं है सबूत गैंग’ Sambit Patra

संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद से कांग्रेस के नेता भारत की वीरता को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो हर बार देश के शौर्य पर सवाल उठाते हैं।”

उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वे गांधी परिवार के दाहिने हाथ हैं और आतंकियों की तुलना सांसदों से करना दुर्भाग्यपूर्ण है। पात्रा ने कहा, “हमारे सांसद किसी भ्रमण पर नहीं गए हैं, बल्कि विश्व मंच पर भारत का पक्ष मजबूती से रख रहे हैं। इनमें कांग्रेस के भी कुछ सांसद शामिल हैं जो देश का पक्ष बखूबी रख रहे हैं।”

‘कितने राफेल गिराए गए?’ सवाल पर तंज Sambit Patra

भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी, जयराम रमेश और रेवंत रेड्डी द्वारा पूछे गए सवाल — “कितने राफेल विमान गिराए गए?” — पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पात्रा ने कहा, “ये जो ‘पाकिस्तान के बब्बर’ हैं, वही ‘हिंदुस्तान के गब्बर’ हैं। लेकिन भारत की जय और वीरता के चलते ‘गब्बर’ की पराजय तय है।”

‘कांग्रेस में दो गुट: एक देश के साथ, दूसरा पाकिस्तान समर्थक’

पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस के भीतर आंतरिक विभाजन की बात भी उठाई। उन्होंने कहा, “आज कांग्रेस दो हिस्सों में बंटी है। एक हिस्सा पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाता है और दूसरा देश के पक्ष में आवाज़ उठाना चाहता है, लेकिन राहुल गांधी जैसे नेताओं की वजह से चुप है।”

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि राहुल गांधी ने कभी यह नहीं पूछा कि कितने पाकिस्तानी एयरबेस तबाह किए गए, या कितने आतंकवादी मारे गए — उन्हें सिर्फ भारतीय नुकसान की चिंता है।

‘कभी पीएमओ में बुलाए जाते थे आतंकी’ Sambit Patra

संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस के इतिहास को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “एक दौर ऐसा था जब आतंकवादियों को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में बुलाया जाता था। हमें वो दिन भी याद रखने चाहिए जब सोनिया गांधी आतंकवादियों की लाशें देखकर रो पड़ी थीं।”

उन्होंने भारतीय सेना की सफलता की सराहना करते हुए कहा, “आतंकवादियों के नौ अड्डों को ध्वस्त किया गया। इसकी सैटेलाइट तस्वीरें और डीजीएमओ द्वारा पेश की गई जानकारी सबूत के तौर पर सामने रखी गई हैं।”

Related Articles

Back to top button