Samrat Prithviraj: सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग शुरू

Samrat Prithviraj 3 जून को फैंस के बीच आएगी, जिसमें अब चंद दिन बचे हुए हैं और अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

मुंबई
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और इसी बीच अब सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) रिलीज होने वाली है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की तरह अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की टिकट की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है।

Samrat Prithviraj 2 Samrat Prithviraj: सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग शुरू

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी है। अभिनेता ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिस पर ‘फिल्म की टिकट बुक करें’ लिखा हुआ है। इसके अलावा, पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी है। अक्षय कुमार की इस फिल्म का फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। ऐसे में मेकर्स का भी मानना है कि फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग अच्छी होगी। उम्मीद है कि एडवांस में टिकट बुकिंग 10 से 12 करोड़ रुपये के आसपास की होगी।

Samrat Prithviraj 3 Samrat Prithviraj: सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग शुरू

Read Also: Cannes Film Festival 2022: दीपिका पादुकोण ने व्हाइट रफल साड़ी में बढ़ाई देश की शान

रिलीज से पहले अक्षय कुमार की यह फिल्म विवादों में भी फंस गई थी। करण सेना ने फिल्म के नाम का विरोध किया था। संगठन ने एक जनहित याचिका दायर करते हुए फिल्म के नाम में बदलाव करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि राजपूत समुदाय फिल्म के शीर्षक की वजह से आहत है, जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म का नाम ‘पृथ्वीराज’ से बदलकर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ किया है। शनिवार यानी 28 मई को नए नाम के साथ फिल्म का पोस्टर भी सामने आ गया है।

Samrat Prithviraj 4 Samrat Prithviraj: सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग शुरू

‘सम्राट पृथ्वीराज’ का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, मानुषी छिल्लर संयोगिता के किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त,आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

Samrat Prithviraj 8 Samrat Prithviraj: सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग शुरू

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button