Iphone 17 एयर से पहले अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आएगा Samsung Galaxy S 25 Slim

Samsung Galaxy S 25 Slim : सैमसंग 22 जनवरी, 2025 को गैलेक्सी अनपॉकेट इवेंट आयोजित कर रहा है। इस इवेंट में गैलेक्सी एस 25 सीरीज (Samsung Galaxy S 25 Series) के चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।

Samsung Galaxy S 25 Slim : उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. सैमसंग 22 जनवरी, 2025 को गैलेक्सी अनपॉकेट इवेंट आयोजित कर रहा है। इस इवेंट में गैलेक्सी एस 25 सीरीज (Samsung Galaxy S 25 Series) के चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इनमें से सबसे खास होगा गैलेक्सी एस 25 स्लिम, जो सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। हालांकि, पतले होने के कारण इसमें बैटरी क्षमता कम हो सकती है।

3000 से 4000 MAH की बैटरी मिलेगी

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 3000 एमएएच से 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इस बार गैलेक्सी एस 25 सीरीज (Samsung Galaxy S 25 Series) के चार नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है, जिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना है, उसमें गैलेक्सी एस25 (Samsung Galaxy S 25), गैलेक्सी एस 25+ (Samsung Galaxy S 25 Plus), और गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S 25 Ultra) शामिल हो सकते हैं।

वहीं इस बार एक गैलेक्सी सीरीज का सबसे अलग स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 25 स्लिम (Samsung Galaxy S 25 Slim) को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि गैलेक्सी एस 25 स्लिम (Samsung Galaxy S 25) कितना पतला होगा, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन गैलेक्सी एस 25 सीरीज के पतले होने से यूजर्स को बैटरी के मामले में कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं।

कैमरा मॉड्यूल के साथ थिकनेस होगी 8.3 MM

गैलेक्सी एस 25 स्लिम (Samsung Galaxy S 25) बिना कैमरा मॉड्यूल के 6.4 एमएम होगा। वहीं कैमरा मॉड्यूल के साथ इसकी थिकनेस 8.3 एमएम होगी। बता दें कि ज्यादातर थिक फोन 8 एमएम से 10 एमएम की थिकनेस में आते हैं। गैलेक्सी एस 25 स्लिम के डिस्प्ले की बात करें, तो फोन में 6.7 से 6.8 इंच की स्क्रीन होगी। इसमें मेटल फ्रेम, ग्लास बैक, ट्रिपल रियर कैमरा और अल्ट्रा-थिन बेजल्स दिये जाएंगे।

मिलेंगे USB-C सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन

फोन में यूएसबी-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन दिये जाएंगे। गैलेक्सी एस 25 सीरीज में सबसे छोटी बैटरी दी जा सकती है। गैलेक्सी एस 25 स्लिम में 3000 एमएएच से 4,000 एमएएच बैटरी पावर दी जा सकती है। ऐसे में सैमसंग को बैटरी पावर इंप्रूवमेंट करने की जरूरत होगी, क्योंकि सैमसंग की ओर से फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन नहीं दिया जाता है।

ऐपल भी जल्द लाएगी Iphone 17 Air

गैलेक्सी एस 25 स्लिम को करीब 6.4 एमएम थिकनेस के साथ लॉन्च किये जाने की सूचना है। बता दें कि ऐपल की ओर से जल्द ही आईफोन 17 एयर लॉन्च करने की सूचना है, जो गैलेक्सी एस 25 स्लिम से भी पतला हो सकता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button