Samsung की नई टेक्नोलॉजी: शरीर के तापमान के हिसाब होगी एसी की कूलिंग

Samsung Good Sleep Mode: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने एक नई तकनीक पेश की है जो आपके एयर कंडीशनर (AC) को आपके शरीर के तापमान के हिसाब से खुद-ब-खुद समायोजित करने देती है। इसे गुड स्लीप मोड (Good Sleep Mode) कहा जाता है।

Samsung Good Sleep Mode: नई दिल्ली. दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने एक नई तकनीक पेश की है जो आपके एयर कंडीशनर (AC) को आपके शरीर के तापमान के हिसाब से खुद-ब-खुद समायोजित करने देती है। इसे गुड स्लीप मोड (Good Sleep Mode) कहा जाता है।

Watch से कनेक्टेड रहेगा AC

Samsung Good Sleep Mode1

Samsung के इस मोड में, आपका एयर कंडीशनर (AC) आपकी गैलेक्सी वॉच से जुड़ जाता है और आपके शरीर के तापमान के आधार पर कमरे का तापमान नियंत्रित करता है। एसी का तापमान कम या फिर ज्यादा करने के लिए कई बार उठना होता है। या फिर कई बार रात में एसी बंद करने के लिए उठना होता है, लेकिन अब इसकी जरूरत खत्म होने वाली है, क्योंकि सैमसंग की ओर से एक खास टेक्नोलॉजी पेश की गई है, जिसमें एसी आपके शरीर के तापमान के हिसाब से खुद-ब-खुद कम और ज्यादा होता रहेगा, जिससे रात में आपकी नींद नहीं खराब होगी।

Samsung ने Good Sleep Mode फीचर पेश किया

Samsung ने इस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड गुड स्लीप मोड (Good Sleep Mode) फीचर पेश किया है। रिपोर्ट की मानें, तो जैसे आप सोते हैं तो आपके शरीर का तापमान 5 मिनट के अंदर कम हो जाता है। इसके अगले 90 मिनट तक शरीर का तापमान लगातार गिरता रहता है।

शुरुआती 90 मिनट तक एयर कंडीशनर (AC) तापमान को डीपर स्लीप स्टेड एन2 और एन3 के लिए बढ़ाता है। शरीर के तापमान और ब्लड प्रेशर गिरना यह संकेत देता है कि बाहर का तापमान गर्म होना चाहिए। यह मोड यूजर्स को एसी को अपनी गैलेक्सी वॉच सीरीज के साथ कनेक्ट करने की सहूलियत देता है।

शरीर का टैम्प्रेचर चेक कर AC तक पहुंचाएगी वियरेबल डिवाइस

साधारण शब्दों में समझें, तो आपके गैलेक्सी वियरबेल डिवाइस (Galaxy Wearable Device) आपके शरीर के तामपान को चेक करके वायरलेस तरीके से एसी को पहुंचाएगी। उसी के हिसाब से एसी अपने तापमान को कम और ज्यादा करेगा। इससे आपका एसी कम बिजली की खपत करेगा। ऐसे में एसी चलाने पर कम बिजली का बिल आएगा।

रात में नींद पैटर्न सुधारने में मदद मिलेगी

सैमसंग के इस फीचर की मदद से यूजर्स को रात में नींद पैटर्न सुधारने में मदद मिलेगी। सैमसंग का गुड स्लीप मोड फीचर इंसान के स्लीप साइकिल के हिसाब से इनडोर तामपान को कंट्रोल रखेगा। एक इंसाल के 5 स्लीप स्टेज होते हैं। हर स्टेज स्लीप में ब्रेन वेब पैटर्न, आई मूवमेंट और बॉडी टेंपरेचर अलग होता है।

सैमसंग टीम ने साल 2015 में क्यूंघी यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी में इंसानी स्लीप पैटर्न और एसी के लिए एक सटीक एल्गोरिदम सेट किया है। गुड स्लीप मोड इंडोर तापमान के हिसाब से इंडोर तापमान के हिसाब से फक्चुएट होता रहता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button