Sanju Samson IPL 2026: चेन्नई से खेलेंगे संजू सैमसन! यह दो खिलाड़ी जाएंगे राजस्थान
Sanju Samson IPL 2026: आईपीएल 2025 को खत्म हुए ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है और आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है।

Sanju Samson IPL 2026: उज्जवल प्रदेश डेस्क. आईपीएल 2025 को खत्म हुए ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है और आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है। आईपीएल से एक बड़ी खबर आ रही है कि आईपीएल के 19वें सीजन (IPL 19th Season) में संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स, जबकि रविचंद्रन अश्विन और शिवम दूबे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए हुए नजर आ सकते हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केरल के कीपर बल्लेबाज के एजेंट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लाइक किया था। जिसमें यह बात कही गई थी कि अगले सीजन में वह (सैमसन) सीएसके के साथ जुड़ सकते हैं। मगर इसके लिए फ्रेंचाइजी को अपने दो मार्की खिलाड़ियों को आरआर को देना पड़ेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स में आएंगे सैमसन?
रविचंद्रन अश्विन के करीबी माने जाने वाले प्रसन्ना अघोरम ने भी दावा किया है कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस मुद्दे पर बातचीत शुरू हो गई है। अघोरम के मुताबिक सीएसके की टीम एक भारतीय ऑफ स्पिनर और बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज को टॉप ऑर्डर विकेटकीपर बैटर के साथ बदलने का प्लान बना रहा है।
प्रसन्ना ने जिस भारतीय ऑफ स्पिनर की बात की है वह टीम देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं। पिछले 10 सालों के बाद उनकी सीएसके की टीम में वापसी हुई थी। मगर यहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। नौ मैचों में वह केवल सात विकेट ही चटका पाए थे। वहीं आरआर की तरफ से शिरकत करते हुए उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा था। ऐसे में पिंक टीम दोबारा उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है।
भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे भी हो सकते हैं
वहीं बाएं हाथ के भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में लोग शिवम दुबे के नाम पर कयास लगा रहे हैं। दूसरा नाम जेहन में रवींद्र जडेजा का भी आता है। मगर 36 वर्षीय ऑलराउंडर ने फ्रेंचाइजी के लिए बल्ले और गेंद दोनों से सराहनीय प्रदर्शन किया है। टीम में ऑलराउंडर के रूप में उनकी भूमिका शानदार है।
वहीं पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो शिवम दुबे ने केवल एक बल्लेबाज के रूप में फ्रेंचाइजी की तरफ से शिरकत किया है। ऐसे में उनके ऊपर शक की सुई ज्यादा घुमती है। पिछले साल सीएसके की तरफ से शिरकत करते हुए दुबे का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 32।45 की औसत से 357 रन बनाए थे।