विराट कोहली को वापस फॅार्म मे आता देखकर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने मारा यू-टर्न

नई दिल्ली
पिछले कुछ सालों से भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फॅार्म एक चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रन बनाए हैं। भारत-पाकिस्तान मैच में विराट कोहली के बल्ले से निकले इस रन की वजह से भारतीय टीम थोड़ी-बहुत उत्साहित तो जरूर दिख रही है। इसी बीच पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की 35 रन की छोटी पारी के मद्देनजर भारतीय पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि विराट कोहली को लगातार मैच खेलते रहना चाहिए।

कपिल देव ने मारे यू-टर्न
गौरतलब है कि भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने अपने पुराने बयान से यू-टर्न मार लिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले उन्होंने भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में विराट कोहली को बुरे फॅार्म के बावजूद शामिल किए जाने पर सवाल उठाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि चयनकर्ताओं को दूसरे बल्लेबाजों को विराट कोहली की जगह टीम में मौका देना चाहिए।

विराट कोहली लगातार मैच खेलते रहें: विराट कोहली
हालांकि, अब उन्होंने कहा कि कोहली को ड्रॅाप करने के बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचना भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिरी ऑडिशन, या आखिरी मौका जैसे शब्दों का इस्तेमाल विराट कोहली के लिए करना ठीक नहीं है। कपिल देव ने आगे कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वो लगातार मैच खेलते रहें।' कपिल देव ने कहा कि ज्यादा ब्रेक लेना भी सही नहीं है। उन्होंने कहा, 'आप एक बल्लेबाज के रूप में जितना रन बनाते हैं, उससे आपका खेल के प्रति नजरिया बदलता जाता है।'

बता दें कि विराट कोहली एक महीने से अधिक वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ खेले महामुकाबले में 34 गेंदों पर 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह की बॅाल पर कैच आउट हो गए।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button