पनिका समाज पदाधिकारीयों का चयन प्रकिया सम्पन

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
पनिका जाति समाज  संगठन, जिला-एमसीबी समिति के द्वारा मनेन्द्रगढ़ शहरी इकाई का पनिका जाति समाज के प्रबंधकारणी पदाधिकारियो का चयन पनिका जाति समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं शहरी क्षेत्र के समस्त पनिका जाति जनमानस की उपस्थिति मे किया गया।  कार्यक्रम के अध्यक्ष कृष्णा दास पनिका(सचिव-भरतपुर विकासखंड)जी रहे व मुख्य अतिथि बंशधारी पनिका (अध्यक्ष-प.पनि.जा.स. समिति छत्तीसगढ़) विशिष्ट अतिथि धरम प्रकाश पनिका(उपाध्यक्ष-प.पनि.जा.स.समिति छ.ग.), रमेश कुमार पंत(प्रदेश अध्यक्ष-युवा प्रकोष्ठ)

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य मुख्य अतिथि व महिला शक्तिओ ने पनिका समाज के शहीद श्री दयाल पनिका(स्वतंत्रता सेनानी भारत छोड़ो आंदोलन 20-09-1942), बाबा साहेब अम्बेडकर, भारत माता की तश्वीर पर श्रद्धा सुमन, दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम शुरुआत की, कार्यक्रम की रूपरेखा का परिचय देते हुये हेमलाल पनिका ने मंच संचालन का कार्य दिया गया, सभी को प्रणाम, नमन करते हुये सभी ने एक-एक करके अपना परिचय दिया, तत्पश्चात उपस्थित समस्त मंचाशीन अतिथियो ने एक एक कर पनिका जाति समाज के दशा, दिशा, विकाश, उत्थान और समाजिक आंतरिक समस्या, बाहय् समस्या, कुरुतियों मे सुधार, आदि को उपस्थित जन को अवगत कराया।

तदपश्चात् सर्व सहमति से शहरी क्षेत्र इकाई के मनोनीत प्रबंधकारी सदस्यों का चयन किया गया-अध्यक्ष पद पर श्रावण मानिकपुरी वार्ड नं.17 से, उपाध्यक्ष-लक्ष्मण पनिका वार्ड न. 03 से, सह-उपाध्यक्ष श्रीमती सरला पनिका वार्ड नं. 21 से, सचिव-रवि गोयन वार्ड नं.21 से, सह-सचिव श्रीमती उषा पुरी, कोषाध्यक्ष-गेंदलाल पनिका वार्ड नं.14, संगठन प्रभारी पद पर श्रावण कुमार वार्ड नं.15. फूलचंद पनिका, राजू प्रसाद, कुमार प्रवीण, रमा देवी।

अतिथि के रूप मे नारायण प्रसाद सुटी (मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष) किशोर कुमार पनिका (अधिवक्ता कोटाडोल) व वरिष्ठ पनिका जाति समाजिक कार्यकर्ता समयलाल दरक्का, जगदीश प्रसाद सूटी, राम बहोर पनिका, हरी प्रसाद बक्छाल, बारे लाल, पुरन लाल, राजकुमार पुरी, घनश्याम दास महंत, प्रमोद कुमार, गुलाब पनिका, राजू प्रसाद पनिका, गया प्रसाद पनिका, गोरेलाल पनिका, फूलचंद पनिका, घनश्याम पनिका, सोनू टंडिया,राम नारायण, राजभान पनिका, राजकुमार दिवान्, संतोष दास, कृष्णा कुमार बघेल, अशोक टंडिया, सोनू पनिका, बच्चालाल, कुमार प्रवीण, संजय,विजय दीवान, राधा,सरस्वती, सोनिया, सुनीता, बुद्ध कुंवर, कुसुमकली, सीमा, ममता, सरला पनिका, रानी, रमा देवी, मीनू दीवान, राशि पनिका, शकुन, उपस्थित रहे। अंत में पनिका जाति समाज संगठन, जिला-एमसीबी समस्त पनिका जाति परिवार चयनित प्रबंधकारिणी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिया गया।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button