Shahid Kapoor Wife’s ने खूबसूरत पलों की तस्वीरों को किया पोस्ट, अपने देवर को बताया फैन

Shahid Kapoor Wife's: बता दें, मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर पहाड़ों में बिताए खूबसूरत पलों को साझा किया। मीरा ने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की और दूसरी तस्वीर में वह पहाड़ी बर्फी का आनंद लेती दिख रही हैं।

Shahid Kapoor Wife’s: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. शाहिद कपूर की पत्नी, मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर पहाड़ों में बिताए खूबसूरत पलों को साझा किया। उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताया, प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया और वहां के स्थानीय व्यंजन का लुत्फ उठाया।

मीरा ने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में खिलते फूल, सुंदर वादियां, पहाड़ी मिठाइयां और उनकी बेटी की खास कलाकारी नजर आ रही है। तस्वीरों को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ट्रिप उनके लिए बहुत ही खुशहाल और यादगार रहा। पोस्ट में शेयर की गई तस्वीरों में पहली फोटो में पहाड़ों की खूबसूरत वादियां नजर आ रही हैं। इसके बाद दूसरी तस्वीर में वह पहाड़ी बर्फी का आनंद लेती दिख रही हैं। तीसरी तस्वीर में खिलता हुआ सुंदर फूल है। अन्य तस्वीरें उनके ट्रिप की मस्तियों को बयां कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

पोस्ट के एक फोटो को लिखा- बीता हुआ हफ्ता..

पोस्ट में शेयर की गई हर एक फोटो के बारे में बताते हुए मीरा ने लिखा, ”बीता हुआ हफ्ता- आखिर तक स्क्रॉल करें मेरे पसंदीदा पलों के लिए: पहली तस्वीर: पहाड़-जो ताजगी देते हैं, दूसरी तस्वीर: मिठाइयां-हर पहाड़ी जगह में एक मिठाई की दुकान होती है जहां सबसे अच्छी बर्फी मिलती है। तीसरी तस्वीर: खुशी के फूल, चौथी तस्वीर: मैं बचा हुआ खाना खत्म करती हूं। पांचवीं तस्वीर: मिस्सी की जीत का जश्न, छठी तस्वीर: मेरा गर्व, सातवीं तस्वीर: मुंबई की स्ट्रीट आर्ट जिसे मिस नहीं किया जा सकता।”

अभिनेता ईशान खट्टर को बताया अपना ‘फैन’

इससे पहले पोस्ट में मीरा ने अपने देवर और अभिनेता ईशान खट्टर को अपना ‘फैन’ बताया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए नजर आए। दोनों कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे थे। इस तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ”सच बताती हूं, ये फैन हैं।”

बता दें कि शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी की थी। उस वक्त मीरा सिर्फ 20 साल की थीं। दोनों की अरेंज मैरिज थी। शाहिद को पहली ही मुलाकात में मीरा काफी पसंद आ गई थीं, लेकिन मीरा ने हां कहने में करीब छह महीने लगाए। साल 2016 में इस कपल ने बेटी मिशा का स्वागत किया। इसके बाद साल 2018 में बेटे जैन ने जन्म लिया।

 

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button