Shajapur Bus Accident : धनतेरस की अलसुबह सड़क हादसे में चार की मौत, तीन की हालत गंभीर

Shajapur Bus Accident Hindi : उज्जवल प्रदेश, अकोदिया. शाजापुर जिले के अकोदिया में शनिवार अलसुबह सड़क हादसे में चार की मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। पलसावद-बोलाई रोड पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली पाेल से टकरा गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शुजालपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
Also Read: Rewa Bus Accident : रीवा में बस-ट्रक की टक्कर, 15 मजदूरों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
अकोदिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हादसे में पवन पिता भगवत हाड़ा (30), बबलू पिता कांटे बाबू (30), दोनों निवासी पंपापुर गुलाना, गजेंद्र सिंह ठाकुर कुंजी सिंह (38) निवासी शुजालपुर, दौलत सिंह पिता करण सिंह (50) निवासी ग्राम फुलेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अकोदिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मध्यप्रदेश के शाजापुर में सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं घायलों के सकुशल होने तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।
।। ॐ शांति ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2022