Shajapur Bus Accident : धनतेरस की अलसुबह सड़क हादसे में चार की मौत, तीन की हालत गंभीर

Shajapur Bus Accident Hindi : उज्जवल प्रदेश, अकोदिया. शाजापुर जिले के अकोदिया में शनिवार अलसुबह सड़क हादसे में चार की मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। पलसावद-बोलाई रोड पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली पाेल से टकरा गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शुजालपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

Also Read: Rewa Bus Accident : रीवा में बस-ट्रक की टक्कर, 15 मजदूरों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

अकोदिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हादसे में पवन पिता भगवत हाड़ा (30), बबलू पिता कांटे बाबू (30), दोनों निवासी पंपापुर गुलाना, गजेंद्र सिंह ठाकुर कुंजी सिंह (38) निवासी शुजालपुर, दौलत सिंह पिता करण सिंह (50) निवासी ग्राम फुलेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अकोदिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button