Shani Gochar 2025 : 29 मार्च को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में करेंगे प्रवेश

Shani Gochar 2025 : आने वाले 29 मार्च 2025 को शनि देव कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे, जो देवगुरु बृहस्पति की राशि है। शनि देव लगभग ढाई वर्ष तक मीन राशि में रहकर अपना प्रभाव राशियों पर डालेंगे।

Shani Gochar 2025 : उज्जवल प्रदेश डेस्क. आने वाले 29 मार्च 2025 को शनि देव कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे, जो देवगुरु बृहस्पति की राशि है। शनि देव लगभग ढाई वर्ष तक मीन राशि में रहकर अपना प्रभाव राशियों पर डालेंगे। 29 मार्च 2025 शनिवार को शनि देव अपनी राशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं जो देवगुरु बृहस्पति की राशि है।

शनि देव लगभग ढाई वर्ष तक मीन राशि में रहकर अपना प्रभाव अलग-अलग राशियों पर डालेंगे। सभी 12 राशियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा आज हम बात करने जा रहे हैं कि शनि के इस गोचर से मेष राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा

साढ़ेसाती होगी शुरू, करें उपाय

ज्योतिष की मानें तो मीन राशि में शनि के गोचर के साथ ही मेष राशि की पहले चरण की साडेसाती शुरू हो जाएगी। मेष राशि के लिए आने वाले ढाई साल का समय काफी उतार चढ़ाव वाला रह सकता है। करियर स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन की हर क्षेत्र में में हैं अनोखी अनुभव इस कालखंड में होंगे।

करियर पर रहेगा ज्यादा फोकस

सबसे बड़ी बात यह है कि इन राशि वालों को अचानक से नौकरी अथवा व्यवसाय में परिवर्तन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तो वहीं कुछ जातकों को नौकरी में स्थान परिवर्तन से भी कष्ट हो सकता है। अचानक से लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा के संयोग भी योग बनेंगे।

धन की हानि होने की संभावना बढ़ जाएगी

इस राशि वालों को बता दें कि अचानक से ही धन से संबंधित समस्याएं उत्पन्न होगी जिसकी वजह से काफी मानसिक तनाव हो सकता है। इस दरमियान यदि आप किसी योजना या शेयर आदि में निवेश करते हैं तो धन का नुकसान होने की संभावना तेजी से बढ़ जाएगी।

स्वास्थ्य

मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इन्हें दांत की समस्या व गुस्से की समस्या बढ़ जाएगी। एकदम से सर भारी होना, माइग्रेन की समस्या भी इन्हें परेशानी आने लगेगी। मेष राशि के जातकों को पारिवारिक विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है तो वहीं जातक अचानक बीमार हो जाना, हथेली का पीलापन, माथे पर काला रंग दिखना साथ ही चेहरे की चमक गायब हो जाना। ज्यादा नींद और आलस होने के साथ मुंह में अधिक थूक आने की समस्या रहेगी

मसूर से तुला दान करें लाभदायक होगा

मेष राशि के जातकों को शनि साढ़ेसाती की पीड़ा से मुक्ति के लिये लाल मसूर से तुला दान करते हुए उसे बहते जल में बहा देना है।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button