SHARE MARKET लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 800 और निफ्टी 178 अंक गिरकर संभले
SHARE MARKET हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला और अगले दिन ही लाल निशान पर आ गया। शुरुआत गिरावट से होने के बाद कुछ ही घंटे में शेयर बाजार वापस सरपट दौड़ गया।

SHARE MARKET: उज्जवल प्रदेश, मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला (Opened) घरेलू शेयर बाजार (SHARE MARKET) अगले दिन ही लाल निशान (Red Marked) पर आ गया। इसकी शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ हुई। हालांकि, यह गिरावट कुछ ही घंटे चली।
एक समय 800 अंकों (800 Points) तक गिरने वाला सेंसेक्स (Sensex) हरे निशान पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी (Nifty) ने 178 अंक तक (178 Points) फिसलने (Fell) के बाद एक बार फिर उछलकर (Recovered) 25000 के आंकड़े को पार कर लिया।
आईटी शेयरों की वजह से गिरावट
आईटी शेयरों और कमजोर एशियाई बाजार रुझानों की वजह से दो दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 460.38 अंक गिरकर 81,716.07 पर आ गया।
एनएसई निफ्टी 162.05 अंक गिरकर 24,839.10 पर आ गया। बाद में बीएसई बेंचमार्क 627.86 अंक गिरकर 81,548.59 पर और निफ्टी 178 अंक गिरकर 24,807.95 पर आ गया। हालांकि, अब बाजार पटरी पर लौट आया है और हरे निशान पर कारेाबार कर रहा है।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, इटरनल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स पिछड़ते नजर आए। इंडसइंड बैंक एकमात्र हरे निशान पर दिखा। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 135.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
विशेषज्ञों ने कहा कि बुधवार को अप्रैल के औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े जारी होने और इस सप्ताह के अंत में घोषित होने वाली पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क हो गए। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि निकट भविष्य में बाजार मौजूदा स्तरों के आसपास ही स्थिर रहने की संभावना है।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। ‘मेमोरियल डे’ के लिए सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे।