Sheep Farming Yojana: किसान भेड़ पालें और पायें 90 फीसदी तक की सब्सिडी
Sheep Farming Yojana: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार भेड़ पालने पर 90 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है। सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना के तहत कम पूजी पर अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिले।

Sheep Farming Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. यूपी सहित देशभर में आज बाजार में भेड़ के ऊन व मांस की मांग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। सर्दियों में तो इसकी मांग में और तेजी आती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को विशेष तौर पर कहा जाता है कि सरकार के गाइड लाइन का पालन जरूर करें तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।
सरकार की ओर से किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किय जा रहा है ताकि उनकी आय बढ़ सके। सरकार की इस भेड़ पालन योजना (Sheep Farming Scheme) के तहत पात्र लाभार्थी को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि इस योजना को शुरू करने के लिए कम से कम 10 प्रतिशत पैसा खर्च करके भेड़ पालन का काम शुरू करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस है
सरकार का एक ही उद्देश्य है कि किसान कम लागत में अधिक से अधिक लाभ कमायें। इस योजना के तहत सबसे बड़ी बात ये है कि बकरी पालन की तरह ही भेड़ पालन के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है। बता दें कि भेड़ों के रखरखाव व खाने की भी विशेष व्यवस्था नहीं करनी पड़ती । भेड़ों की खाने की बात करें तो यह अपना भोजन पेड़ की पत्तियों को खाकर प्राप्त कर लेती हैं। ऐसे में भेड़ पालन कम पूंजी में अधिक मुनाफा देने वाला व्यापार है।
1.53 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भेड़ पालन योजना (Sheep Farming Scheme) राज्य के किसानों के लिए चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत किसानों को 90 फीसदी सब्सिडी (Subsidy) का लाभ सरकार दे रही है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसान को सरकार की ओर से 1.53 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में किसान मात्र 10 प्रतिशत पैसा लगाकर भेड़ पालन का काम शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत किसान आवेदन करके सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य के 40 जिलों में शुरू है यह योजना
उत्तर राज्य के 40 जिलों में यह योजना अब तक लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत भेड़ पालने वाले किसान को लगभ 20 मादा और एक नर भेड़ का पालन करना जरूरी है। इसके लिए किसान को 1.53 लाख रुपए तक की सब्सिडी (Subsidy) बैंक के माध्यम से दी जाती है। सरकार इसके लिए पांच साल का एग्रीमेंट करवाती है। भेड़ पालन से किसान को तीन तरह से मुनाफा होता है। पहला– भेड़ के बाल बेचकर, दूसरा– इसका मांस बेचकर और तीसरा और सबसे बड़ा लाभ भेड़ का गोबर बेचकर जो एक अच्छा उर्वरक माना जाता है।
एक भेड़ की कम से कम कीमत 5 से 10 हजार रुपए
बता दें कि किसान 20 मादा और एक नर भेड़ की खरीदी करता है तो उसको कुल 21 भेड़ के लिए एक लाख से दो लाख रुपए तक खर्च करना पड़ता है। योजना का लाभ मिलने से किसान बहुत ही कम पैसा खर्च करके भेड़ पालन का काम कर योजना का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि भेड़ की कीमत की तो आमतौर पर एक भेड़ की कम से कम कीमत 5 से 10 हजार रुपए के बीच होती है।
एक लाख 53 हजार रुपए की सब्सिडी
राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई भेड़ पालन योजना के अंतर्गत 5 यूनिट भेड़ पालन की कुल लागत एक लाख 70 हजार रुपए निर्धारित की गई है। इसमें सरकार की ओर से लाभार्थी को एक लाख 53 हजार रुपए की सब्सिडी या अनुदान दिया जाएगा।
भेड़ पालन योजना में कैसे करें आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए जिले के प्रभारी मुख्य पशुपालक चिकित्सा अधिकारी द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक भेड़ पालन के लिए पशुपालन विभाग से एक फार्म भरना होगा। उसे भरने के बाद आधार कार्ड और बैंक पासबुक लगाएं जिसमें पैसा आएगा। इसके बाद अपने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) से सत्यापन करने के बाद फॉर्म को पशुपालन विभाग में आकर जमा कराना होगा। सरकार ने योजना के तहत सिर्फ एक मानक रखा है, जिसमें 20 मादा और एक नर भेड़ पालन अनिवार्य है।