Punjab Kings की कमान मिली शिखर धवन, मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाया

Shikhar Dhawan Punjab Kings Catain : IPL से बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब किंग्स ने एक बार फिर अपना कप्तान बदल दिया है और शिखर धवन को कमान सौंप दी गई है. इससे पहले मयंक अग्रवाल के हाथ में पंजाब किंग्स की कमान थी।

Shikhar Dhawan Punjab Kings Catain : मुंबई. सभी क्रिकेट फैन्स इस वक्त टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में व्यस्त हैं इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग से बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब किंग्स ने एक बार फिर अपना कप्तान बदल दिया है और शिखर धवन को कमान सौंप दी गई है. इससे पहले मयंक अग्रवाल के हाथ में पंजाब किंग्स की कमान थी, लेकिन नए सीजन से पहले टीम ने बदलाव किया है.

पंजाब किंग्स की ओर से सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई. पंजाब किंग्स ने ट्वीट किया कि हमें इस बात की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि शिखर धवन पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे.

आपको बता दें कि 36 साल के शिखर धवन पिछले साल ही पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे, इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ थे. पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन में ही मयंक अग्रवाल को कप्तान घोषित किया था, लेकिन टीम की हालत खराब हो गई थी.

अगर शिखर धवन की बात करें तो पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 8.25 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा था. पिछले सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए दमदार प्रदर्शन किया था और 14 मैच में 460 रन बनाए थे. जबकि मयंक अग्रवाल पूरे सीजन में सिर्फ 196 रन ही बना पाए थे.

पंजाब किंग्स ने बतौर टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था, साथ ही मयंक अग्रवाल का बतौर बल्लेबाज भी परफॉर्मेंस गिर गया था. साल 2022 में पंजाब किंग्स आईपीएल की प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर रहा था, उसे कुल 14 मैच में 7 में जीत और 7 में हार मिली थी.

पंजाब किंग्स के 14वें कप्तान होंगे धवन

आपको बता दें कि शिखर धवन ने इससे पहले एक मैच में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी की है. वह दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद की भी कप्तानी कर चुके हैं. शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए 14वें कप्तान होंगे. पंजाब किंग्स के सबसे सफल कप्तानों की बात करें तो एडम गिलक्रिस्ट 17 जीत, युवराज सिंह 17 जीत के साथ टॉप पर आते हैं. पंजाब किंग्स की कप्तानों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, महेला जयवर्धने, केएल राहुल, कुमार संगकारा समेत कई दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं.

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button