शोएब अख्तर बोले – क्या रोहित शर्मा कप्तानी के लिए तैयार भी था?

शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा को लेकर कुछ अहम सवाल किए हैं। सुपर-12 में टीम इंडिया 5 में 4 मैच जीतकर ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन वहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

नई दिल्ली. पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कुछ अहम सवाल किए हैं। सुपर-12 में टीम इंडिया 5 में 4 मैच जीतकर ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन वहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 168 रन बनाए थे, लेकिन एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने मिलकर 16 ओवर में ही 170 रन बनाकर भारत को शर्मनाक तरीके से हराया। इस हार के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में है।

अख्तर ने कहा, ‘क्या वह कप्तानी के लिए तैयार था? मुझे अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है। हम सभी जानते हैं कि वह कप्तान बनना चाहता था, लेकिन यह काम आसान नहीं होता है। आपको कप्तानी को जीना पड़ता है और अपनी फैमिली लाइफ सैक्रिफाइज करनी पड़ती है। इसलिए रोहित को टीम के साथ ज्याादा समय बिताना चाहिए था, जिससे कि वह टीम तैयार कर सके। वह पूरी तरह से हताश और निराश नजर आया।’

अख्तर ने आगे कहा, ‘कप्तानी के साथ आपके कंधों पर जिम्मेदारी भी आती है। अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो आपको क्रेडिट भी मिलता है, लेकिन जब आपकी आलोचना होती है, तो आप किसी और पर अंगुली नहीं उठाते हैं। मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा आगे कप्तानी कर पाएंगे। टी20 फॉर्मेट में वह अब अपने रिटायरमेंट के कगार पर खड़े हैं।’

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button