Shramik Sulabh Awas Yojana 2025: 5 लाख का घर बनाओ, सरकार से पाओ 1,50,000 तक की सब्सिडी
Shramik Sulabh Awas Yojana 2025: राजस्थान सरकार श्रम कार्ड धारियों को मकान बनाने के लिये लगभग 1,50,000 रुपए की सब्सिडी देती है जिससे कि श्रमकों को कुछ राहत मिल सके। हालांकि यह राशि तब मिलेगी जब माकान की लागत 5 लाख रुपए होगी।

Shramik Sulabh Awas Yojana 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. राजस्थान सरकार श्रम कार्ड धारियों को मकान बनाने के लिये लगभग 1,50,000 रुपए की सब्सिडी देती है जिससे कि श्रमकों को कुछ राहत मिल सके। हालांकि यह राशि तब मिलेगी जब माकान की लागत 5 लाख रुपए होगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से श्रमिक मजदूरों को मकान बनाने के लिए 1,50,000 रुपए की सब्सिडी या अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत यदि कोई मजदूर खुद के लिए 5 लाख रुपए की लागत के मकान का निर्माण करता है तो उसे लागत की 25 प्रतिशत राशि की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाती है।
पास खुद की जमीन होनी चाहिए, तब मिलेगा सब्सिडी का लाभ
निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना 2025 : राजस्थान सरकार की तरफ से श्रमिकों के कल्याण के लिए निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों या मजदूरों को खुद का मकान बनाने के लिए सब्सिडी का लाभ मिलता है।
उधर, राज्य का जो मजदूर या इस योजना के अंतर्गत मकान बनना चाहता है उसके पास स्वयं के पास खुद की जमीन होनी चाहिए। इस योजना के अंतर्गत श्रमिक को अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए सहायता अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। लाभार्थी को अनुदान की राशि डीबीटी द्वारा सीधे उसके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही को सरकार के मापदंड को पूरा करना होगा। निर्माण श्रमिक सुलभ योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार के मजदूर श्रमिकों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना का फायदा लेने के लिए लाभार्थी को कुछ जरूरी पात्रता और शर्तों को पूरा करना होगा। यदि हितग्राही योजना की पात्रता व शर्तें पूरी करते हैं तो आपको सरकार से मिलने वाला अनुदान प्रदान किया जाएगा। योजना के लिए जो पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं,
हितग्राही ऑनलाइन करे आवेदन
निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना 2025 : यदि आप निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना का लाभ चाहते हैं तो आवेदन करें। योजना के लाभ के लिये ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन करना होगा। राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका आवेदन फॉर्म अपलोड करके श्रमिक विभाग में जमा करा सकते हैं। राजस्थान के श्रमिक मजदूर इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार से कर सकते हैं सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/Schemes.aspx पर जाना होगा।