Bhopal के छह TI बदले, अनुराग लाल बने अशोका गार्डन के थाना प्रभारी

Bhopal के छह थाना प्रभारियों की पदस्थापना में बीती रात फेरबदल किया गया है। कार्यवाहक निरीक्षक अनुराग लाल को अशोका गार्डन का थाना प्रभारी बनाया है।

Bhopal: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी के छह थाना प्रभारियों (TI) की पदस्थापना में बीती रात फेरबदल (Changed) किया गया है। यह आदेश पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के बाद जारी किया गया है। डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी द्वारा  देर रात जारी किए आदेश के तहत कार्यवाहक निरीक्षक अनुराग लाल (Anurag Lal) को अपराध शाखा से पुलिस थाना (Police Station) थाना प्रभारी (In-Charge) अशोका गार्डन (Ashoka Garden) बनाया (Became) है।

कार्यवाहक निरीक्षक शिल्पा कौरव को थाना प्रभारी स्टेशन बजरिया तैनात किया गया है। इसी प्रकार चूनाभट्टी थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्दर कौर सिंधू को थाना अपराध शाखा और यातायात में पदस्थ, निरीक्षक धर्मेंद्र मौर्य को थाना प्रभारी चूनाभट्टी बनाया गया है। इधर मिसरोद थाना प्रभारी मनीषराज सिंह भदौरिया को रक्षित केंद्र भेजा गया है, जबकि रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक संदीप पवार को मिसरोद का थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है।

कौन कहां भेजा गया?

  • अनुराग लाल को अशोका गार्डन थाना का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
  •  शिल्पा कौरव को बजारिया थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • भूपेंद्र कोर सिंधु को अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है।
  •  धर्मेंद्र मौर्य को चुना भट्टी थाना का प्रभार सौंपा गया है।
  • संदीप पवार को मिसरोद थाना का प्रभारी बनाया गया है।
  • वहीं, मनीष भदौरिया, जो मिसरोद थाना प्रभारी थे, उन्हें पुलिस लाइन भेजा है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय ने गत दिवस ऐसे पुलिस कर्मचारियों, जिनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण विवेचना अथवा अभियोजन में लंबित हैं तथा जिन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार, नैतिक अधोपतन, शारीरिक हिंसा एवं अवैध निरोध संबंधी आरोपों पर विभागीय जांच लंबित है, उन्हें पुलिस थानों, क्राइम ब्रांच अथवा किसी अधिकारी के कार्यालय में तैनात नहीं करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत आधा दर्जन थाना प्रभारियों का फेरबदल किया गया है।

 

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button