स्केटबोर्डर से दिखा रहा था स्टंट, भैंसों के झुंड ने बिगाड़ा काम, देखें Viral Video
Viral Video: एक स्केटबोर्डर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर स्टंट कर रहा एक युवक भैंस से टकरा कर गिर जाता है।

Viral Video : उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक स्केटबोर्ड पर सवार होकर स्टंट कर रहा था तभी भैंसों के झुंड उसके सामने आ जाता है और वह युवक उससे बचने की कोशिश करता है लेकिन वह बच नहीं पाता है।
वायरल हो रहे वीडियो में युवक जैसे ही भैंसों के झुंड के बीच से निकलने की कोशिश करता है, एक भैंस से उसकी टक्कर हो जाती है, और वह जमीन पर गिर जाता है। वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं।
युवक की एक गलती पड़ गई भारी
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक स्केटबोर्डिंग करते हुए सड़क पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। तभी अचानक भैंसों का एक बड़ा झुंड सड़क पार करने आता है। लड़का सोचता है कि वह भैंसों के करीब से गुजरते हुए कुछ करतब दिखा देगा और यह उसका खास अंदाज बन जाएगा। लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि यह मजाक उसे महंगा पड़ने वाला है। आत्मविश्वास से भरा लड़का जैसे ही स्केटबोर्ड पर उछलता है, तभी एक भैंस उसकी तरफ बढ़ती है, जिसकी सींगों टकराकर वह गिर जाता है।
यहां देखें Viral Video
Team Buffalo 🐃 pic.twitter.com/b82KN7iJ8k
— Animals Being Jerk (@Animalbelngjerk) May 29, 2025
क्या बोल रहे यूजर्स?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो X पर @Animalbelngjerk नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वायरल हो रही वीडियो क्लिप को करीब डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है और इसे 17 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है।
एक यूजर ने लिखा, “लड़के को लगा भैंस उसके स्टंट पर ताली बजाएगी, लेकिन भैंस ने तो सीधा धोबी पछाड़ दे दिया!”
दूसरे यूजर ने लिखा, “इस वीडियो ने ‘आ भैंस मुझे मार’ वाली कहावत को बिल्कुल सही साबित कर दिया।”
कुछ लोगों ने इसे खतरनाक हरकत करार देते हुए कहा कि जानवरों के साथ इस तरह की नासमझी से बचना चाहिए, क्योंकि यह किसी हादसे में बदल सकती है।