NCAP Crash Test में Skoda Kylaq को मिली 5 स्टार रेटिंग
NCAP Crash Test : स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया की हालिया लॉन्च एसयूवी कायलाक ने भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Bharat NCAP Crash Test) में एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है।

NCAP Crash Test : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारत ने 10 लाख रुपये से सस्ती एक और सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपनी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग का झंडा गाड़ दिया है। स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया की हालिया लॉन्च एसयूवी कायलाक ने भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Bharat NCAP Crash Test) में एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है।
पहली मेड इन इंडिया सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV | Made in India Sub-4-Meter Compact SUV
कायलाक स्कोडा (Skoda Kylaq) ऑटो वोक्सवैगन इंडिया की पहली मेड इन इंडिया सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे खास तौर पर भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों के हिसाब से डिजाइन और डेवलप किया गया है। स्कोडा कायलाक की एक्स शोरूम प्राइस 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये तक है।
27 जनवरी से होगी बिक्री शुरू | Sales Start January 27
भारत में इस एसयूवी की बिक्री आगामी 27 जनवरी से शुरू होगी। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के एमडी और सीईओ पीयूष अरोड़ा का कहना है कि सेफ्टी हमारे इंजीनियरिंग फिलॉसफी के केंद्र में है और स्कोडा कायलाक इस सिद्धांत का उदाहरण है।
स्कोडा की पहली कार जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली | Skoda’s first car Get 5 Star Rating
मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि कायलाक हमारी पहली कार है, जिसने वयस्क और बच्चों के लिए भारत एनसीएपी रेटिंग में भाग लिया और 5-स्टार प्राप्त किया। स्कोडा कायलाक को भारत एनकैप से मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भारतीय ग्राहकों के लिए एक बड़ी बात है।
यह साबित करता है कि भारत में बनी कारें भी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों पर खरी उतर सकती हैं। इससे पहले फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस के साथ ही स्कोडा कुशाक और स्लाविया ने भी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की थी।
1.0 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन | 1.0-litre TSI Petrol Engine
स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) में 1.0 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि पावर और टॉर्क के मामले में भी जबरदस्त है। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। लुक और फीचर्स की बात करें तो एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लैटफॉर्म पर बेस्ड स्कोडा कायलाक में ब्लैक फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल और हेडलैंप, क्रिस्टललाइन एलईडी टेललैंप, 17 इंच की ब्लैक्ड आउट अलॉय व्हील, 446 लीटर का बूट स्पेस, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल और एबीएस के साथ ही 35 से ज्यादा ऐक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
ग्राहकों की बदलती जरूरतों के हिसाब से डिजाइन और डेवलप किया गया
स्कोडा कायलाक एसयूवी (Skoda Kylaq SUV) के भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस एसयूवी ने भारत एनसीएपी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में 97 फीसदी और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में 92 पर्सेंट अंक हासिल किए। यह 4 मीटर से छोटी एसयूवी सेगमेंट में सबसे सुरक्षित आईसीई कार बन गई है। इस उपलब्धि ने स्कोडा के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।
कायलाक स्कोडा (Skoda Kylaq) ऑटो वोक्सवैगन इंडिया की पहली मेड इन इंडिया सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे खास तौर पर भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों के हिसाब से डिजाइन और डेवलप किया गया है। स्कोडा कायलाक की एक्स शोरूम प्राइस 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये तक है। भारत में इस एसयूवी की बिक्री आगामी 27 जनवरी से शुरू होगी।