SOURABH MURDER CASE: साहिल ने सट्टे में सौरभ का पैसा लगाकर मुस्कान संग की अय्याशी
SOURABH MURDER CASE: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड के राज धीरे-धीरे खुल रहे हैं। अब खबर है कि आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी का आशिक साहिल शुक्ला को नशे के अलावा सट्टा लगाने की भी लत थी। साहिल अपना यह शौक सौरभ के लंदन से भेजे रुपयों का उपयोग कर रहा था।

SOURABH MURDER CASE: उज्जवल प्रदेश, मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड के राज धीरे-धीरे खुल रहे हैं। अब खबर है कि आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी का आशिक साहिल (Sahil) शुक्ला को नशे के अलावा सट्टे (betting) लगाने (indulge) की भी लत थी। कहा जा रहा है कि साहिल अपना यह शौक सौरभ (Saurabh) के लंदन से भेजे रुपयों (money) का उपयोग (used) कर रहा था।
उसी के रुपए खर्च (spend) कर मुस्कान (Muskan) के साथ (with) अय्याशी (debauchery) कर रहा था। हालांकि, पुलिस की तरफ से फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी साहिल, सौरभ के रुपयों से ही सट्टा खेलता था। पुलिस विभाग के सूत्र बताते हैं कि सट्टे से जीती रकम से ही वह अपनी और सौरभ की पत्नी मुस्कान के साथ अय्याशी करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी बुकीज के जरिए सट्टा लगाता था।
इनसे हुई कमाई से ही वह मुस्कान के साथ घूमने गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसियों का भी दावा है कि साहिल बेरोजगार था और सट्टे से ही दिन काट रहा था। एसपी (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने कहा, ‘लंदन में काम करने के दौरान सौरभ अकसर मुस्कान को खर्च के लिए रुपये भेजता था। हत्या से कुछ समय पहले ही मुस्कान के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।’ उन्होंने जानकारी दी है कि पुलिस अब सट्टेबाजी मामले की भी जांच कर रही है।
हर महीने भेजता था 1 लाख रुपये
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्र बताते हैं कि सौरभ की तरफ से हर महीने मुस्कान को करीब 1 लाख रुपये भेजे जाते थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुस्कान को रुपये मिलते थे, तो वह साहिल को खबर कर देती थी। इसके बाद वह क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करता था। पुलिस का कहना है कि साहिल IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के मैच पर पैसा लगाता था।
बगैर नशे के साहिल और मुस्कान के बुरे हाल
पीटीआई भाषा के अनुसार, जेल अधिकारियों ने बताया है कि मुस्कान और साहिल मादक पदार्थ नहीं मिलने के कारण बेचैन दिख रहे हैं और उनकी नींद तक हराम हो गई है। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बुधवार से दोनों को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है। एजेंसी के अनुसार, जेल के सूत्रों ने बताया कि दोनों अत्यधिक तनाव में दिख रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, ‘मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं।’ उनकी इस हालत पर कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं।