Sourabh Sharma Case: पूछताछ में कई नामों का खुलासा, होगी पूछताछ
Sourabh Sharma Case: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति मामले की चल रही जांच में पूर्व आरटीओ आरक्षक और उनके दो करीबी सहयोगियों ने कई नामों का खुलासा किसा है।

Sourabh Sharma Case: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति मामले की चल रही जांच में पूर्व आरटीओ आरक्षक और उनके दो करीबी सहयोगियों ने कई नामों का खुलासा किसा है। लोकायुक्त पुलिस की हिरासत में तीनों आरोपियों से पूछताछ में नाम सामने आने के बाद लोकायुक्त इन लोगों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाएगी।
लोकायुक्त के महानिदेशक (डीजी) जयदीप प्रसाद के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल ने उन लोगों के नामों का खुलासा किया, जिनसे वे जुड़े हुए थे। एजेंसी जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी। अधिकारी ने कहा कि हमने पहले ही बैंकों को पत्र भेज दिए हैं और कुछ ने तीनों आरोपियों के लेन-देन का विवरण साझा किया है, जबकि कुछ जानकारी प्रदान करने की प्रक्रिया में हैं।
मामले का ब्यौरा साझा करते हुए डीजी ने कहा कि सौरभ शर्मा के खिलाफ मामला साबित हो चुका है क्योंकि उनकी संपत्ति और परिसंपत्तियां उनकी ज्ञात आय से अधिक हैं। अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने शर्मा को अदालत में दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत जुटाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि एजेंसी अभी भी भारत और विदेशों में शर्मा की संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है।
लोकायुक्त आईटी की मदद लेंगे मामले से परिचित लोगों ने बताया कि लोकायुक्त तीनों आरोपियों से जुड़ी कंपनियों के टर्नओवर का ब्योरा हासिल करने के लिए आयकर विभाग से संपर्क कर सकते हैं। तीनों के पास सामूहिक रूप से करीब आठ कंपनियां हैं, जिनका इस्तेमाल उन्होंने कालाधन निवेश करने के लिए किया। एजेंसी यह पता लगाएगी कि इन कंपनियों की स्थापना कैसे हुई, कंपनी को खड़ा करने और इसे संचालित करने के लिए उन्हें कहां से धन मिला।