सौरव गांगुली पहुंचे कोलकाता में ‘लॉर्ड्स बालकनी’ में , तिरंगा लिए फोटो वायरल

नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की बालकनी से खास कनेक्शन है। भारत ने इंग्लैंड को जब गांगुली की कप्तानी में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में हराया था, तब गांगुली ने लॉर्ड्स बालकनी में ही अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई थी, जो आज तक क्रिकेट फैन्स को याद है। कोलकाता में दुर्गा पूजा की धूम हर साल दिखती है और हर साल अलग-अलग थीम पर दुर्गा पंडाल बनाए जाते हैं, और इस बार तो दुर्गा पंडाल में लॉर्ड्स बालकनी भी नजर आई है, जिसका उद्घाटन सौरव गांगुली ने किया।

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। गांगुली ने उद्घाटन के बाद लॉर्ड्स बालकनी की तर्ज पर बने इस पंडाल से तिरंगा भी लहराया। मिताली संघ कम्युनिटी ने दुर्गा पूजा के दौरान यह खास पंडाल बनवाया है। सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »
Back to top button