Spiritual News: भगवान महादेव को अर्पित करें हर मंगलवार मसूर की दाल, कर्ज से मिलेगी मुक्ति
Spiritual News: अगर आपके ऊपर कर्ज है और उससे छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो भगवान महादेव को मसूर की दाल अर्पित करें, कर्ज से धीरे धीरे छुटकारा मिलने लगेगा तो वहीं गंभीर बीमारी है तो भगवान को शमी के फूल चढ़ायें ।

Spiritual News: उज्जवल प्रदेश, डेस्क. अगर आपके ऊपर कर्ज है और उससे छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो भगवान महादेव को मसूर की दाल अर्पित करें, कर्ज से धीरे धीरे छुटकारा मिलने लगेगा तो वहीं गंभीर बीमारी है तो भगवान शमी के फूल चढ़ायें । बता दें कि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra News) समस्याओं से निजात दिलाने के कई उपाय बताते हैं। अगर उनके बताये उपाय पर अमल किया जाए तो काफी हद तक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
भगवान महादेव को चढ़ायें शमी का फूल
पंडित मिश्रा की मानें तो गंभीर बीमारी से मुक्ति पाने के लिए अगर शमी के फूल को नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेकर शिवलिंग को अर्पित किया जाए तो गंभीर बीमारी से मुक्ति मिल जाती है। इसी तरह बार-बार बीमार रहने वाले आदमी भगवान शिव को गाय का घी अर्पित करें तो रोग छूमंतर हो जाएगा। कहते हैं कि मंगलवार और बुधवार को लिया गया कर्ज बहुत मुश्किल से चुकता होता है। ऐसे में इन दो दिनों में कर्ज ना लेने की सलाह दी जाती है। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को भगवान शिव को मसूर की दाल चढ़ाते हुए ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।
बच्चे की चिड़चिड़ाहट है तो 5 सोमवार भगवान को शहद चढ़ायें
पंण्डित प्रदीप मिश्रा की माने तो छोटा बच्चा यदि बहुत रोता है और हमेशा चिड़चिड़ा रहता है तो एक छोटा सा उपाय जरूर करें। 5 सोमवार उसके हाथ से भगवान शिव को शहद चढ़वाएं। माना जाता है ऐसा करने से बच्चे का स्वभाव शांत होगा।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।