07 October 2023 Rashifal : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, Aaj Ka Rashifal
जाने आज दिनांक 07 October 2023 का Rashifal | Rashifal 07 October 2023 | Kal Ka Rashifal 07 October 2023 | Horoscope Tomorrow | Horoscope today in hindi | rashifal 2023 in hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal | Daily Horoscope | Kal Ka Rashifal

07 October 2023 Rashifal | Today Horoscope in Hindi | Horoscope Tomorrow 07 October 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। Daily Horoscope, Kal Ka Rashifal, Aaj Ka Rashifal, Astrology, Daily Horoscope Today, Today Rashifal, Vogue Horoscope, Weekly Horoscope पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…
जाने आज का राशिफल | 07 October 2023 Rashifal | Aaj Ka Rashifal
Aaj Ka Rashifal, Astrology, Daily Horoscope Today, Today Rashifal, Weekly Horoscope
मेष (Aries) राशि | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) – Rashifal
आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आज आप पर भगवान की बहुत अधिक कृपा बनी रहेगी जिससे आपका मन बहुत शांत रहेगा और आपको संतुष्टि रहेगी. आपका दिन आज भगवान के चरणों में बीतने वाला है. आपके व्यवहार में आज बहुत अधिक भावुकता और परोपकार देखने को मिल सकता है.
वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)
वृषभ राशि के जातकों की बात करें तो आज आपका समाज में बहुत अधिक मान सम्मान बना रहेगा. सामाजिक स्तर पर आप बहुत अधिक कार्य करेंगे, जिससे आपको समाज के लोग बहुत अधिक प्रिय व्यक्ति मानेंगे. आज आपका मन धर्म कर्म के कार्यों में लगा रहेगा. आप किसी मंदिर में हवन, कीर्तन इत्यादि करवा सकते हैं जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. छात्रों की बात करें तो आज छात्र किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है जिससे आपका मन संतुष्ट रहेगा. आज आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है.
मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)
मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. जहां आप अपने बच्चों के साथ बहुत इंजॉय करेंगे और आपके मन को बहुत अधिक शांति भी मिलेगी. यात्रा करते समय आप थोड़ी सी सावधानी बरते. वाहन चलाने में भी थोड़ी सावधानी बरते अन्यथा, आपको शारीरिक चोट का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क (Cancer) | (Cancer Horoscope Today) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपका धन किसी शुभ कार्य पर खर्च हो सकता है जिससे आपके मन को प्रसन्नता होगी और शांति भी रहेगी. आपके परिवार में और समाज में प्रसिद्ध बढ़ेगी. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो अगर आपकी नौकरी में आपके किसी सहकर्मी से किसी प्रकार की कोई अनबन चल रही थी तो आज हर प्रकार का मतभेद दूर हो सकता है.
Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व
सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मे,मो,टा,टी,टे)- 07 October 2023 Rashifal
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आज आप अपने बुद्धि और विवेक के कारण कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जिसमें आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा और आपको उन्नति ही प्राप्त होगी. शाम के समय में आप किसी मांगलिक कार्यक्रम समारोह में शामिल हो सकते हैं.
कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)
कन्या राशि के जातकों के लिए भी आज का दिन शानदार रहेगा. आप जिस भी कार्य को करने की जिम्मेदारी लेंगे उसे समय से पूरा अवश्य करेंगे, इससे आपके जानने वाले भी आपकी आदत के कायल रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको आपके व्यापार में बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है. जिसको जिससे आपके मन में बहुत अधिक आत्मविश्वास बढेगा और आप अपने हर कार्य को समय से पूरा करेंगे और आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति भी करेगा.
तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)| Aaj Ka Rashifal
तुला राशि के जातकों के लिए थोड़ा सा समय चिंता वाला रहेगा. आज आप अपने संतान की ओर से किसी समस्या से परेशान हो सकते हैं. आज आप किसी प्रकार का कोई सही निर्णय अपनी बुद्धि से नहीं लेंगे इसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. आप अपनी शारीरिक समस्याओं से कुछ परेशान हो सकते हैं जिसके कारण आपका दिमाग काम नहीं करेगा और आप बहुत चिंतित रहेंगे.
वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है. आज का दिन आपकी राशि के जातकों के लिए धन से जुड़ी हुई समस्याएं से परेशान हो सकता है. आज आपका जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा, बात बहुत अधिक बढ़ सकती हैं.
Also Read: Zodiac Sign: नाम के पहले अक्षर से ऐसे जाने अपनी राशि, सभी 12 राशियों के नाम और चिन्ह जाने
धनु (Sagittarius) |(Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन पूरी सकारात्मकता से भरा रहेगा. आज आपके मन में किसी प्रकार के कोई गलत विचार नहीं आएंगे. यदि किसी बात को लेकर आपका मन अशांत होता है तो आप आसपास के बच्चों के साथ में जाकर थोड़ा समय बिता सकते हैं, इससे आपके मन को शांति मिलेंगी. आप अपनी संतान की ओर से थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं.
मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,खि,खा,खो,गा,गि)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी वाला रहेगा. आज आप अपने जीवन में किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार का कोई बाद विवाद ना करेंअन्यथा,आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आज आपका धन किसी धार्मिक कार्यक्रम में या किसी उपासना में खर्च हो सकता है.
कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपका मन किसी बात को लेकर के बहुत अधिक खुश रहेगा. आपका मन आध्यात्मिकता की ओर रहेगा, जिससे आपका मन बहुत शांत रहेगा. यदि आपके मन में किसी प्रकार के निगेटिव विचार आ रहे हैं तो आप अपने मन से सभी नेगेटिव विचारों को निकाल दें, तभी आपका कुछ भला हो सकता है.
मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope Today) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 07 October 2023 Rashifal
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सा खर्चीला रहेगा. आप आज अपने खर्चों के प्रति थोड़ा सा सावधान रहना अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यर्थ के खर्चों से वचे. व्यर्थ के खर्चे आपके लिए बहुत बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं.
Also Read: Vastu Tips : भूलकर भी घर में ना रखें ये चीजें
क्या होती है राशियां – जाने राशिफल (Rashifal) कैसे बनाई जाती है ? – Aaj Ka Rashifal
राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।
इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।
हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।