17 Feb 2023 Rashifal : पढ़ें मेष से लेकर मीन के आज का राशिफल
जाने आज दिनांक 17 Feb 2023 का Rashifal | Rashifal 17 Feb 2023 | Horoscope today in hindi | rashifal 2023 in hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal
17 Feb 2023 Rashifal | Today Horoscope in Hindi: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…
जाने आज का राशिफल | 17 Feb 2023 Rashifal | Aaj Ka Rashifal in Hindi
मेष (Aries) राशि | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. जो लोग राजनीति में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय बढ़िया है. कल राजनीति में कोई नवीन पद प्राप्त हो सकता है. आपको थोड़ा सा संभल कर खर्च करना चाहिए. बजट बनाकर सभी खर्चों को करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. ऐसी मुलाकात होगी लेकिन आपको धैर्य रखना है. छात्र परीक्षा की तैयारी करते हुए नजर आएंगे. कंपटीशन में सफलता की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. बिजनेस कर रहे जातक अपने व्यापार में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे. नए नए लोगों से संपर्क बनेगा. बिजनेस में विशेष सफलता का दिन है. कल ऑफिस में अपनी गलती स्वीकार करें, आगे से अपने कार्यों को स्वयं पूरा करें, किसी और पर ना छोड़े. व्यवसाय में धन का आगमन हो सकता है. मीडिया से जुड़े लोग जॉब में परिवर्तन की तरफ अग्रसर होंगे. आय बढ़ेगी.
मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातको को अपनी नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. कल आपको नई नौकरी का भी ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी. छात्रों के लिए सफलता आसान है, सामान्य से अधिक मेहनत कल आपको करनी पड़ेगी और आप दिनभर व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आपको थकान महसूस होगी.
कर्क (Cancer) | (Cancer Horoscope Today) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत ही ज्यादा बढ़िया रहने वाला है. पारिवारिक जीवन की बात करें तो कल का दिन आपका खुशहाल रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. परिवार वालों का साथ मिलेगा. परिवार वालों के साथ आप किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने की भी योजना बनाएंगे, सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे. आप परिवार वालों के साथ कुछ महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर बातचीत करेंगे.
Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व
सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मे,मो,टा,टी,टे)- 17 Jan 2023 Rashifal
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहेगा. जॉब में नवीन अफसरों की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में रुका हुआ धन प्राप्त होगा. राजनीति में अपना कैरियर बना रहे, युवाओं को सभाओं को संबोधित करने का मौका मिलेगा, सभी लोग आप से काफी खुश नजर आएंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के द्वारा कल आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.
कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. आपको आय के निम्न अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमा कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे. आर्थिक सुख से प्रशंसा होगी. शैक्षिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. अगर कार्यों की अधिकता है, तो कल छुट्टी ले सकते हैं. कल विरोधी आपका बुरा करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे लेकिन अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे. बिजनेस के लिए समय अच्छा है.
तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. संतान के द्वारा सुख समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा. भाई, बहनों की उच्च शिक्षा के लिए आप अपने मित्रों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे, जिसके लिए आप धन का निवेश भी करेंगे. स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होगा. नौकरी कर रहे जातकों को अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बेहतर रहने वाला है. जो युवा राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, कल उन्हें सफलता प्राप्त होगी. कुछ सभाओं को भी संबोधित करने का मौका मिलेगा. बड़े-बड़े नेताओं से मिलने का भी अवसर मिलेगा. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नवीन प्रोजेक्टों को अपने व्यवसाय में शामिल करेंगे. सीनियर से आपको बहस नहीं करनी है.
Also Read: 24 घंटे में होते हैं 30 Muhurat, मुहूर्त देख करें कार्य
धनु (Sagittarius) | (Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. बात करें विद्यार्थी जातकों की तो कल विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी करते हुए नजर आएंगे. छात्रों के लिए समय अनुकूल है. नौकरी कर रहे जातकों को उच्च अधिकारियों की तरफ से किसी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. व्यवसाय में धन आगमन के संकेत हैं. पिताजी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले.
मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,खि,खा,खो,गा,गि)
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा. जो युवा राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय बहुत ही बढ़िया है. कल आपको अचानक से किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. कुछ समय से स्वास्थ्य में चल रहा उतार-चढ़ाव आपको परेशान करेगा.
कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)
कुंभ राशि वाले जातकों को कल के दिन भाग्य का साथ मिलेगा. आपको सभी क्षेत्रों से कुछ ना कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. कल के दिन छात्रों को सफलता प्राप्त होगी. प्रेम योग भी कल आपकी राशि में बन रहा है. प्रिय से नज़दीकियां बढ़ेंगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवन साथी के साथ आप कुछ पल अकेले में भी व्यतीत करेंगे. संतान के द्वारा आपको सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. पैतृक संपत्ति भी कल आपको प्राप्त होगी.
मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 17 Feb 2023 Rashifal
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में खुशियां देखने को मिलेंगी. जीवनसाथी के साथ आप किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर बातचीत करते हुए नजर आएंगे. वरिष्ठ सदस्य के द्वारा परिवार में बहुत दिनों से चल रहा वाद-विवाद समाप्त होगा. सभी लोग एक साथ मिलजुल कर रहेंगे. शाम के समय बच्चों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, जिससे आप अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे.
क्या होती है राशियां – जाने राशिफल कैसे बनाई जाती है ?
राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।
इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।
हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।