29 May 2023 Rashifal : पढ़ें मेष से लेकर मीन के आज का राशिफल

जाने आज दिनांक 29 May 2023 का Rashifal | Rashifal 29 May 2023 | Kal Ka Rashifal 29 May 2023 | Horoscope Tomorrow Rashifal | Horoscope today in hindi | rashifal 2023 in hindi | 12 राशियों का राशिफल आज का | टुडे राशिफल इन हिंदी | aaj ka rashifal | आज का दैनिक राशिफल | राशिफल दैनिक | today rashifal

29 May 2023 Rashifal | Today Horoscope in Hindi | Horoscope Tomorrow Rashifal 29 May 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

जाने आज का राशिफल | 29 May 2023 Rashifal | Aaj Ka Rashifal in Hindi

मेष (Aries) राशि | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ)

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपको आज छुटपुट लाभ के अफसरों को हाथ से जाने नहीं देना है और बिजनेस को लेकर यदि आपको कोई आइडिया है, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं, तभी आपको उसका लाभ मिल सकेगा. आपको  अपने कार्य क्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकते हैं और आप अपने भविष्य के लिए कुछ धन संचय  करने पर भी  विचार-विमर्श कर सकते हैं.

वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है. आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा और जीवन साथी को आप यात्रा पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें.  आपके बढ़ते खर्च आपका सिर दर्द बनेंगे, लेकिन  आप अपने खान पान मे बदलाव लाएं, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है. नौकरी के साथ-साथ यदि किसी पार्टटाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी.

मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपकी कुछ योजनाओं के पूरा ना होने से  आपको समस्या होगी और परिवार में यदि कोई बात विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना भी आज पूरा हो सकता है. दान धर्म के कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. भाई बहनों से  आपकी अच्छी जमेगी. आपको अपने किसी परिजन से  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

कर्क (Cancer) | (Cancer Horoscope Today) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यापार मे अच्छा रहने वाला है. आप अपने अनुभवों का लाभ उठाएंगे और आपको किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है. संतान की शिक्षा में यदि आपको किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा. आपको अपने पिताजी से मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी से चल रही अनबन आज किसी बाहरी व्यक्ति की मदद से दूर होगी. आप  अपने किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.

Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व

सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मे,मो,टा,टी,टे)- 29 May 2023 Rashifal

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जो जातक प्रेम जीवन जी रहे हैं, उनके लिए आज दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी की सलाह आज आपके लिए कारगर सिद्ध होगी और आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को धन का निवेश करने का मौका मिलेगा, लेकिन आर्थिक स्थिति को लेकर आजा थोड़ा चिंतित रहेंगे. आप  धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मामला सुलझ सकता है.

कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन बहुत ही सोच विचार कर कोई निर्णय लेने के लिए रहेगा. आपकी अच्छी सोच का आप कार्य क्षेत्र में लाभ उठाएंगे और भाग्य का पूरा साथ मिलने से  आपको खुशी होगी. कला कौशल में भी सुधार आएगा और स्थायित्व की भावना को आज बल मिलेगा. आप अपने परिवार के किसी सदस्य से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें और सेहत में यदि कुछ समस्या चल रही है, तो उसे भी आप नजरअंदाज ना करें. वरिष्ठ सदस्यो की कोई बात  आपको बुरी लग सकती है.

तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)

तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन निश्चित रूप से फलदायक  रहने वाला है. आपको  साझेदारी में किसी काम को करना अच्छा रहेगा. यदि पारिवारिक संपत्ति संबंधित कोई विवाद आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें भी आज आपको जीत मिलेगी, लेकिन आप परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारीयो पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. पार् काम को करने के लिए आज आपको अत्यधिक तन लगाना होगा

वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी  आप पर हावी रहेंगे. यदि आप किसी यात्रा पर जाएंगे, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं और नौकरी में कार्यरत लोगों को  वेतन वृद्धि अथवा प्रमोशन जैसी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.  आपकी किसी काम को लेकर अपने साथियों से कहासुनी हो सकती है. माता जी को  कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है.

Also Read: Ujjain Mahakal Live Darshan Today: महाकालेश्वर के करें लाइव दर्शन, जाने Aarti-Darshan का समय

धनु (Sagittarius) | (Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सेहत के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है. आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आप प्रसन्न रहेंगे और परिवार में  किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा.  घूमने फिरने के दौरान आज आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. बिजनेस कर रहे लोग  किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं.

मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,खि,खा,खो,गा,गि)

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको घर परिवार में चल रही किसी अनबन को धैर्य रखकर सुलझाना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. माताजी की सेहत के प्रति  आप  सचेत रहे. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को  किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी. आपको अपने जीवनसाथी के कैरियर को लेकर कुछ तनाव बना रहेगा. आपको किसी पुरानी गलती के लिए  पछतावा होगा.

कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)

कुंभ राशि के जातको के लिए दिन  तनावग्रस्त रहने वाला है. आप कार्यक्षेत्र में इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना दे व अपने मन की सुने और अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें. संतान के विवाह में यदि किसी बात को लेकर विलंब हो रहा था, तो वह भी आज दूर होगा. आप यदि  नौकरी में बदलाव की योजना के बारे में सोच विचार कर रहे है, तो  तुरंत एक्शन ना ले, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है. यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी आप  काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे.

मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 29 May 2023 Rashifal

मीन राशि के व्यापार कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, उन्हें  अपने व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे. आप इधर उधर के कामो को छोड़कर अपने रिश्तो को महत्व देंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है. निजी संबंधों पर  आप पुरा ध्यान देगे. आपको अपने भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप किसी भी मुश्किल से आसानी से बाहर निकल सकते हैं.

Also Read: Vastu Tips : भूलकर भी घर में ना रखें ये चीजें

क्या होती है राशियां – जाने राशिफल कैसे बनाई जाती है ?

राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।

इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।

हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button