Weekly Horoscope 28 May To 03 June 2023: पढ़ें मेष से लेकर मीन का साप्ताहिक राशिफल
जाने आने वाले Saptahik Rashifal 2022 के बारे में। 28 May to 03 June 2023 Weekly Horoscope | Weekly Horoscope 28 To 03 June 2023 in hindi | Rashifal Weekly in hindi | 12 राशियों का राशिफल
Saptahik Rashifal | Weekly Horoscope 28 May To 03 June 2023 in Hindi : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए ये हफ्ता कैसा रहेगा? आइए आप को विस्तृत में बताते है साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
Weekly Rashifal 2023 Hindi | Weekly Horoscope 28 May To 03 June 2023
Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, Leo Weekly Horoscope, Aries Weekly Horoscope, Virgo Weekly Horoscope, Pisces Weekly Horoscope, Cancer Weekly Horoscope, Libra Weekly Horoscope, Taurus Weekly Horoscope, Gemini Weekly Horoscope, Scorpio Weekly Horoscope, Rashifal Weekly
मेष (Aries) राशि | Mesh Saptahik Rashifal
किसी न किसी परिणाम के लिए आपका दिल बेचैन रहेगा इस बार. आपके जीवन में धन का आगमन हो सकता है इस बार. पारिवारिक जीवन के लिए बहुत फायदेमंद होगा इस बार. धन का सही उपयोग करने में आपको खुद को सक्षम नहीं महसूस करेंगे. अपने ज्ञान का भरपूर लाभ उठाएंगे इस बार. साझेदारी में आप व्यापार कर सकते है. सहयोग ले सकते है आप किसी करीबी से कोई भी काम करने में आपको लाभ मिलेगा. परिवार के किसी सदस्य से मन मुटाव हो सकता है आपका.
उपाय- प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
वृषभ राशि (Taurus) | Vrishabh Saptahik Rashifal
ये समय आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा जिससे आपको लाभ होंगे. आपके आर्थिक जीवन का भी आपको साथ मिलेगा इस दौरान. सोच समझ के निवेश करे जिससे आपको लाभ होगा बिना सोचे समझे निवेश करने से आपको हानि हो सकती है. आपको अपनी पढाई पर अधिक ध्यान देने की ज़रुरत है इस दौरान. आपके घर परिवार में किसी तरह का कोई कार्यक्रम हो सकता है जिससे आपके घर में ख़ुशी आ सकती है.
उपाय- प्रतिदिन 33 बार “ॐ शुक्राय नम:” का जाप करें.
मिथुन (Gemini) | Mithun Saptahik Rashifal
इस सप्ताह आप अच्छा महसूस करेंगे. मानसिक तौर से आप शांत रहेंगे जिसका आपको लाभ मिलेगा. शिक्षा के लिए ये सप्ताह बहुत ही अच्छा है बहुत ही शुभ है अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेंगे तो आपको लाभ मिलेगा. अगर आप अपने घर से दूर है तो आपको अकेलापन महसूस हो सकता है. आपको खुद को सावधान रखने की ज़रुरत है इस दौरान. अपना पूरा मन आपको शिक्षा में लगाने की ज़रुरत है इस दौरान.
उपाय- ॐ हनुमते नमः” का प्रतिदिन 41 बार जाप करें.
कर्क (Cancer) | Kark Saptahik Rashifal
इस सप्ताह आपको खुद को थोड़ा थका हुआ महसूस करेंगे थोड़ा सा आप चिड़चिड़े भी होंगे. पारिवारिक व घरेलु कार्य भी आपको करने होंगे इस बार जो शायद आपके काम से बहुत ही अलग हो. अपने मन को थोड़ा शांत करने के लिए आप कोई संगीत सुन सकते है या कहीं घूमने जा सकते है जिससे आपका मूड अच्छा हो जायेगा. आपकी सोचने की क्षमता भी बढ़ेगी इस दौरान जो की आपको लाभ देगी आगे बढ़ने का हौसला देगी तो बस अपना ध्यान रखे इस सप्ताह.
उपाय– शनिवार के दिन किसी गरीब व्यक्ति को दही चावल का दान करें.
सिंह (Leo) | Singh Saptahik Rashifal | Weekly Horoscope 28 May To 03 June 2023
स्वास्थ्य के लिहाज से ये सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. धन को खर्च करने की बजाय उसको संचय करने की कोशिश करेंगे तो आपको ज़्यादा लाभ होगा. आप जो भी कार्य करेंगे उसका आपको शुभ फल मिलेगा इस दौरान. कुछ न कुछ नया सीखेंगे आप इस दौरान. कोई अचानक से आपको नयी ज़िम्मेदारी मिलेगी इस बार. आपको क्रोध करने से बचना होगा इस बार.
उपाय– आदित्य हृदयम का नित्य जाप करें.
कन्या (Virgo) | Kanya Saptahik Rashifal
निवेश करने से बचना होगा आपको इस सप्ताह. आर्थिक तंगी भी आपको हो सकती है इस बार. भविष्य में आपको अच्छे लाभ हो सकते है इस बार जो की आपको बहुत ही तरक्की देंगे इस बार. जो लोग व्यापार करते है उनको बहुत लाभ हो सकता है इस बार. किसी भी प्रॉपर्टी में पैसा न लगाए निवेश न करे आपको बहुत नुक्सान उठाना पड़ सकता है. इस अवधि में आप ज़्यादा से ज़्यादा काम करने की कोशिश करे.
उपाय-प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो नारायणाय” का जाप करें.
तुला (Libra) | Tula Saptahik Rashifal
इस सप्ताह किसी को पैसे उधार न दे. ये आपके लिए बहुत लाभकारी नहीं होगा किसी को कोई चीज़ उधार दे सकते है लेकिन पैसे न दे उधार में. आपका स्वभाव इस बार चिड़चिड़ा हो सकता है इस बार निजी जीवन में चल रही उथल पुथल आपको इस बार थोड़ा मानसिक तनाव दे सकती है इस बार. करियर भी प्रभावित हो सकता है इस बार. पढाई में भी अच्छे परिणाम मिल सकते है आपको.
उपाय- प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का जाप करें.
वृश्चिक (Scorpio) | Vrischik Saptahik Rashifal
ये सप्ताह आपके लिए सामान्य से काफी अच्छा रहेगा. अपनी बीमारी से आप निजात पा सकेंगे इस बार लम्बे समय से कोई दिक्कत आपकी दूर होने वाली है. आप अपने अंदर ऊर्जा देख सकते है बहुत ही बेहतर इस सप्ताह के दौरान. समझदारी भरा फैसला आपको लेना होगा जिससे आपको आने वाले जीवन में लाभ मिलेगा. अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ सकता है इस बार आपको.
उपाय- प्रतिदिन 21 बार “ॐ ह्रीं कला भैरवाय नम:” का जाप करें.
धनु (Sagittarius) | Dhanu Saptahik Rashifal
आपके मन में नकारात्मक ऊर्जा ज़्यादा हावी होगी इस दौरान. परिवार के प्रति आप अपनी ज़िम्मेदारी को समझेंगे जो की आपके लिए बनहुत बेहतर रहेगा. कुछ सकारात्मक बदलाव भी आपको देखने को मिल सकते है इस दौरान. ऑफिस में आपका अलग ही प्रभाव पड़ सकता है इस बार. आमदनी आपकी बहुत अच्छी रहेगी इस बार जिससे की आपको लाभ होगा और आर्थिक स्तिथि में सुधार भी होगा इस बार.
उपाय-प्रतिदिन 21 बार “ॐ गुरवे नमः” का जाप करें.
Also Read: बस सुबह कर लें ये काम, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
मकर (Capricorn) | Makar Saptahik Rashifal
ये सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है इस बार. अपनी आय को बढ़ाने के लिए और धन को इकठ्ठा करने के लिए आपके सामने अनेक अवसर आएंगे जिसका अगर आप लाभ उठाएंगे तो आपको बहुत लाभ मिलेगा. करियर में उन्नति करने का शुभ अवसर मिलेगा तरक्की भी होगी और सफलता भी होगी आपको. छात्रों के लिए ये सप्ताह बहुत ही अच्छा और शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह आप खुद को थोड़ा सुस्त महसूस करेंगे लेकिन बाद में आप तरोताज़ा महसूस करेंगे जो की आपके लिए लाभदायक रहेगा.
उपाय-शनिवार के दिन बीमार व्यक्तियों को अन्न दान करें.
कुंभ (Aquarius) | Kumbh Saptahik Rashifal
आपकी मानसिक शांति ख़राब हो सकती है इस बार. स्वस्थ जीवन के लिए आप इस बार अपने शरीर को तकलीफ देने से बच. जीवनसाथी से आप आर्थिक मदद ले सकते है इस दौरान. शुरुवात से ही आपको परिस्तिथियों का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए थोड़ी सावधानी बरतें इस बार. आपको अधिक सफलता मिलेगी इस दौरान. ग्रहो की स्तिथि बहुत अच्छी रहेगी आपकी इस बार. परिवार में मान सम्मान मिलेगा.
उपाय- प्रतिदिन 21 बार “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें.
मीन (Pisces) | Meen Saptahik Rashifal
सेहत के प्रति लापरवाही न बरते. आपको निर्णय लेने में बहुत परेशानी हो सकती है इस बार अपने ही फैसले में. आर्थिक तंगी हो सकती है आपको इस सप्ताह के दौरान. वो लोग जो बहुत मेहनत कर रहे है इस शिक्षा के दौरान उनको सफलता ज़रूर मिलेगी इस बार. मान सम्मान में इजाफा होगा इस बार. आपका करियर भी बहुत अच्छा रहने वाला है इस बार. धन और समय दोनों की क़द्र करनी होगी आपको इस बार.
उपाय- गुरुवार के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराएं.
Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, Leo Weekly Horoscope, Aries Weekly Horoscope, Virgo Weekly Horoscope, Pisces Weekly Horoscope, Cancer Weekly Horoscope, Libra Weekly Horoscope, Taurus Weekly Horoscope, Gemini Weekly Horoscope, Scorpio Weekly Horoscope, Rashifal Weekly
रुद्राक्ष धारण करने से मिलेंगे ढेरों लाभ, जाने Rudraksh पहनने की सावधानियां…