Mahashtami 2023 पर 700 साल बाद ‘महासंयोग’, इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन

Mahaashtami Shub Yog: इस बार 29 मार्च को होगी Mahaashtami. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अष्टमी तिथि पर बनने वाला ये महासंयोग बेहद खास माना जा रहा है. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, महाअष्टमी के दिन 6 बड़े ग्रह चार राशियों में विराजमान होंगे. जिसके प्रभाव से इस महासंयोग का निर्माण होगा.

Mahashtami 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस बार की चैत्र नवरात्रि बेहद खास है क्योंकि चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हुई है. साथ ही इस बार महाअष्टमी तिथि पर ग्रहों का महासंयोग बनने जा रहा है. महाअष्टमी इस बार 29 मार्च को होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अष्टमी तिथि पर बनने वाला ये महासंयोग बेहद खास माना जा रहा है. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, महाअष्टमी के दिन 6 बड़े ग्रह चार राशियों में विराजमान होंगे. जिसके प्रभाव से इस महासंयोग का निर्माण होगा.

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर बनेगा ये महासंयोग | Maha Ashtami 2023 March

गुरु इस समय अपनी राशि मीन में विराजमान है और 28 मार्च को मीन राशि में ही अस्त होने जा रहे हैं. मेष राशि में बुध का गोचर होने जा रहा है. वहीं, सूर्य भी मीन राशि में ही विराजमान है. शनि अपनी राशि कुंभ में विराजमान हैं. शुक्र मेष राशि में विराजमान है और मेष राशि में राहु भी विराजमान हैं. ग्रहों के इस महासंयोग से कई राजयोगों का निर्माण भी होने जा रहा है. जिसमें मालव्य, केदार, हंस और महाभाग्य योग का निर्माण होगा.

Also Read: Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि में माता दुर्गा की इन रंगों के कपड़े पहन करें पूजा, माता रहेगी खुश

मालव्य योग का निर्माण मेष राशि में शुक्र के गोचर करने से हो रहा है. मीन राशि में हंस योग और महाभाग्य योग का निर्माण हो रहा है. बता दें कि ये राजयोग 700 साल बाद बनने जा रहे हैं. ऐसे में इन महायोगों के निर्माण से कई राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. आइए जानते हैं कि महाअष्टमी पर बनने जा रहे इस महासंयोग से किन राशियों को लाभ होगा.

इन राशियों को होगा लाभ | Chaitra Navratri Shubh Yog

1. मिथुन

मिथुन राशि के जातकों को अष्टमी पर इन राजयोगों से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. जो लोग अविवाहित हैं, इस अवधि में उनके विवाह के योग बनेंगे. दामपत्य जीवन अच्छा रहेगा. इस राशि से जुड़े लोगों की तरक्की के योग बन रहे हैं. जो लोग इस दौरान विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे उनके दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करते ही खुशियों के नए द्वार खुल जाएंगे. बिजनेस करने वाले लोगों बिजनेस डील की संभावनाएं भी बन रही हैं.

2. कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए हंस और मालव्य राज योग का बनना अच्छा साबित होगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी प्राप्त हो सकती है. कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहने वाली है. इन राजयोगों के कारण इनके पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी. सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. नए क्षेत्रों में रुचि बढ़ेगी. जो लोग नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं, उन्हें इस समय लाभ प्राप्त हो सकता है.

3. कन्या

बेरोजगारों को नई नौकरी मिलने के योग हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह समय बहुत ही शानदार समय रहने वाला है. बिजनेस करने वालों को काम के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यह यात्रा आपके बिजनेस के लिए शुभ फलदायी रहने वाली है. कुल मिलाकर बिजनेस करने वालों के लिए यह समय काफी बेहतर रहने वाला है. इन्हें निवेश के नए रास्ते मिलेंगे.

4. मीन

मीन राशि के लोगों को इस दौरान समाज में पद और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. बिजनेस करने वालों के लिए भी समय अच्छा है. इन्हें अचानक धन लाभ हो सकता है. नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह राजयोग किसी वरदान से कम नहीं हैं. रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. जो लोग शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें तरक्की प्राप्त हो सकती है.

Budh Gochar 2023: बुध का मेष राशि में गोचर 31 मार्च को होगा, इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group