पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय 2023 : जबरदस्त उपाय व टोटके जो जीवन में लाएंगे तरक्की

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय 2023 : नया साल आ गया है लेकिन अब भी सभी के मन में सीहोर वाले पंडित जी के कई उपाय / घरेलु नुस्के आते रहते हैं।

Pradeep Mishra ke upay: आप सभी का सवाल होता है कि पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताए गए सभी बीमारियों के उपाय बताइए ? आज हम पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय 2023 के बारे में चर्चा करेंगे।

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए उपाय – Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale ke Upay 2023

सिहोर के रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा हिंदू ग्रंथ शिव महापुराण में लिखे हुए कई उपायों की जिनकी मदद से इंसान अपनी सभी समस्याओं का निवारण घर बैठे कर सकता है। इसके अलावा प्रदीप मिश्रा कई ऐसे उपाय भी बताते है जिनका प्रयोग कर बिना खर्च के आप स्वस्थ जीवन का यापन कर सकतें है।

Also Read

आइए जानते है ऐसे ही कुछ उपाय जो सीहोर वाले विट्ठलेश सेवा समिति (vitthalesh seva samiti sehore) द्वार बातये गए : –

नेत्र रोग दूर करने के लिए उपाय

अगर किसी को नेत्र से जुड़ी समस्या रहती हो तो प्रदीप मिश्रा जी बताते है कि महाशिवरात्रि की रात्रि के 12 बजे के वक्त शिवलिंग पर थोड़ा शहद और बेलपत्र चढ़ाने के उपरांत उस शहद को किसी पात्र में इकट्ठा करके घर ले आना चाहिए और फिर उस शहद को अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर तीन महीने तक काजल की तरह आंखों में लगाने से आंखों की रोशनी आने लगती है।

बच्चों के रोग को दूर करने का उपाय

अगर आपके घर में 8 साल से छोटा बच्चा हो और वह बार-बार बीमार पड़ जाता हो तो प्रदीप मिश्रा जी बताते है कि आपको एक आटे का दीपक बनाना चाहिए और उस दीपक में चार बत्ती व तिल का तेल डालकर बच्चे के सिर से 21 बार उतारकर उस दीपक को अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर किसी चौराहे पर जलाकर आ जाना चाहिए। ऐसा करने से वह बच्चा कभी बीमार नहीं होगा और सदैव आनंद में रहेगा।

खतरनाक से खतरनाक बीमारी को दूर करने का उपाय

अगर किसी व्यक्ति के घर में गंभीर बीमारी आ गई हो या फिर परिवार का कोई सदस्य वेंटिलेटर पर भी हो तो शमी के पेड़ पर लगने वाला फूल लेकर नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेते हुए शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए और फिर जल अर्पित करना चाहिए।

इसके बाद शिवलिंग पर से थोड़ा जल लेकर बीमार व्यक्ति के शरीर पर नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेते हुए लगाना चाहिए। प्रदीप मिश्रा कहते है कि इस उपाय से वह व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ हो जाता है।

सभी बीमारी दूर करने के लिए उपाय

प्रदीप मिश्रा कहते है कि अगर किसी घर में रोग समाप्त ना होते हो और कोई ना कोई व्यक्ति बीमार रहता हो तो ऐसे में भगवान शिव जी की शिवलिंग पर गाय का घी अर्पित करने से घर से सभी रोग दूर हो जाते है और घर में खुशहाली आती है।

इसके अलावा आप एक और उपाय कर सकते है। प्रदीप मिश्रा बताते है कि अगर आपके घर के व्यक्ति को छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा रोग लग गया हो तो आपको दूध, काले तिल, थोड़ा सूखा आंवला और बेल फल डालकर उसे मिक्सी में पीस लेना चाहिए।

इसके बाद जो उबटन तैयार हो वह उबटन और एक कलश जल लेकर उसे घर में बीमार व्यक्ति के हाथ का स्पर्श कराकर या बीमार व्यक्ति के ऊपर से उतारकर वह उबटन ऊँ जूं सः मंत्र के जाप के साथ शिवलिंग पर लगाना चाहिए और जो जल आप लेकर गए हो उस जल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से उस व्यक्ति की सभी बीमारी दूर हो जाती है।

प्रदीप मिश्रा के बेलपत्र के उपाय – Pradeep Mishra ke Belapatr ke Upay

महाराज ने साधारण उपाय बताते हुए कहा कि शिवलिंग पर रखा बेलपत्र खाएं, इससे मन में आत्मविश्वास जागेगा और समस्या का निवारण होने लगेगा। श्रद्धालुओं के भेजे गए पत्र को पढ़कर भी सुनाया, जिसमें एक पुलिस वाले ने लिखा था कि उसकी बच्ची बोल नहीं पाती थी। पत्नी, प्रतिदिन एक लोटा जल अर्पित करती और बेलपत्र पीसकर बच्ची को खिलाती थी, इससे कुछ ही दिनों में बच्ची बोलने लगी।

सोमवार को करें ये उपाय सारी मनोकामना होगी पूर्ण – Somavaar ke Upaay

सोमवार को करे महामृत्युंजय मंत्र का जाप मान्यता है कि सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। इसके अलावा भगवान के अन्य मंत्रों का भी स्मरण करने से भगवान की कृपा बरसती रहती है।
भगवान शिव का मंत्र- नम: शिवाय, ऊँ नम: शिवाय॥

प्रदीप मिश्रा के सोमवार के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से घर में हो रहे कलह से छुटकारा मिलता हैं.
  • सोमवार के दिन भगवान शिव को बिल्वपत्र अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. तथा उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.
  • सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की आराधना करने से जातक की सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं.
  • सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढाने से भगवान शिव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती हैं.
  • सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करने से जातक की सभी प्रकार की समस्या खत्म हो जाती हैं.

पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक PDF – pandit pradeep mishra jee ke totake book pdf

मिश्रा जी द्वारा लिखित 6 पुस्तके है :-
1.पंचामृत 2. तर्पण 3.मन दर्शन 4.नानी बाई के आशु 5.परिक्रमा परिचय 6.मन मंत्र

Pandit Pradeep Mishra: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म कब हुआ?

Related Articles

Back to top button