Vijaya Ekadashi 2023: ये व्रत दिलाएगा शत्रु पर विजय, जानें पूजा मुहूर्त

Vijaya Ekadashi 2023: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस साल विजया एकादशी का व्रत 16 फरवरी 2023 गुरुवार को रखा जाएगा.

Vijaya Ekadashi 2023 in Hindi: अपने नाम स्वरूप विजया एकादशी का व्रत रखने से साधक को शत्रु पर विजय प्राप्त करने का वरदान मिलता है. एकादशी का जन्म श्रीहरि के शरीर से हुआ है, यही वजह है कि साल में आने वाले सभी व्रतों में एकादशी व्रत सर्वश्रेष्ठ और उत्तम फलदायी माना गया है. आइए जानते हैं विजया एकादशी की डेट, मुहूर्त और इस व्रत की विधि, महत्व.

विजया एकादशी 2023 मुहूर्त – Vijaya Ekadashi 2023 Date

पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी तिथि को 16 फरवरी 2023 को सुबह 05 बजकर 32 बजे से होगा. अगले दिन 17 फरवरी 2023 को सुबह 02 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.

पूजा मुहूर्त – सुबह 07.03 – 08.26 (16 फरवरी 2023)

विजया एकादशी व्रत का पारण 17 फरवरी 2023 को सुबह 08 बजकर 01 मिनट से 09 बजकर 13 मिनट तक किया जाएगा.

विजया एकादशी महत्व – vijaya ekadashi ka mahatva

साल में आने वाली हर एकादशी व्रत का जातक को पुण्य फल भी अलग-अलग मिलता है. विजया एकदाशी व्रत के परिणाम स्वरूप साधक को शत्रुओं पर विजय पाने का आशीर्वाद मिलता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान राम ने भी रावण को परास्त करने और युद्ध में विजय प्राप्ति के लिए विजया एकादशी व्रत रखा था. कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन विष्णु जी की पूजा करता है और सच्चे मन से व्रत रखता है उसके सभी कार्य पूरे होते हैं. साथ ही वह अपने दुश्मनों पर भी विजय हासिल कर सकता है.

कैसे रखें विजया एकादशी का व्रत – vijaya ekadashi vrat katha

विजया एकादशी का व्रत दशमी तिथि से ही शुरू हो जाता है. एकादशी से एक दिन पहले सात्विक आहार ही ग्रहण करें. विजया एकादशी पर स्नान के बाद पूरे दिन फलाहार व्रत का संकल्प लें. पूरे दिन श्रीहरि की भक्ति करें. रात्रि में जागरण कर विष्णु जी के मंत्रों का जाप, भजन आदि करें. फिर अगले दिन शुभ मुहूर्त में व्रत का पारण करें. इस दिन अपने आचरण पर नियंत्रण रखें , क्रोध से बचें और घर में किसी ने भी एकादशी का व्रत किया है तो बाकी अन्य सदस्य भी इस दिन चावल का सेवन न करें. इससे व्रती का उपवास पूर्ण नहीं माना जाता है.

एकादशी व्रत के नियम

  • विजया एकादशी के दिन चावल न खाएं, न ही बनाएं.
  • इस दिन श्रीहरि विष्णु के पूजा का बाद अपने सामर्थ्य अनुसार ब्राह्मण और जरुरतमंदों को दान दें. मान्यता है तभी व्रत पूर्ण माना जाता है.
  • विजया एकादशी के पीपल के पेड़ को नुकसान न पहुंचाएं. इसमें श्रीहरि का वास होता है.

Back to top button