Vastu Tips: रसोईघर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, होगी धन हानि
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा में रसोई नहीं बनानी चाहिए. इससे आपके घर में अनावश्यक खर्च होता है. रसोई घर में चूल्हा रखने का स्थान पूर्व या उत्तर दिशा की ओर बनाना उचित रहता है.

Vastu Tips: हमेशा सब सिर्फ यही ध्यान देते हैं कि वास्तु के अनुसार एसा हम किचन में क्या करें या क्या रखें जिससे घर में बरकत बनी रहे, पर इस बीच हम इसपर ध्यान देना भूल जाते हैं कि एसा हम क्या न करें या क्या न रखें जिससे घर मे कोई बाधा आए या धन हानी हो या किसी भी तरह की नकारात्मक उर्जा ।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रसोईघर यानी किचन की अहम भूमिका होती है. स्त्रियों का किचन में अधिकतर समय (Vastu Tips) भी गुजरता है. घर के किचन में वास्तु दोष होने से स्त्रियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा में रसोई नहीं बनानी चाहिए. इससे आपके घर में अनावश्यक खर्च होता है. रसोई घर में चूल्हा रखने का स्थान पूर्व या उत्तर दिशा की ओर बनाना उचित रहता है.
किचन में टूटे हुए बर्तन को न रखें- Vastu Tips
रसोई से जुड़ी सबसे पहली बात आपको ध्यान रखनी चाहिए कि वहां कोई भी टूटा बर्तन, बेकार का सामान या कूड़ा-कचरा जमा ना हो।
किचन में शीशा नहीं लगाना चाहिए
वास्तु शास्त्र के मुताबिक किचन में शीशा नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि रसोई में चूल्हा होने के कारण अग्नि का मुख्य केंद्र होता है. इसका प्रतिबिंब बनना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
Also Read: Badrinath Temple: आखिर बद्रीनाथ मंदिर में क्यों नहीं बजाया जाता शंख? करें Live दर्शन
किचन में दवा न रखें
कुछ लोगों की आदत होती है सामानों को सही जगह रखने की बजाय इधर उधर फैला कर रखने की. कई बार यही आदत वास्तु दोष का कारण बनती है और इससे नेगेटिव वाइब बनने लगता है. मान्यता है कि किचन में दवा को रखना घर के सदस्यों को बीमार कर सकता है.
गुथा हुआ आटा – Vastu Tips
रसोई में जब महिलाएं खाना बनाती हैं तब रात में गुथा हुआ बचा आटा फ्रिज में रख देती हैं और सुबह फिर से इसका इस्तेमाल करतीं हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की बात करें तो ये बिलकुल सही नहीं है. एक तो इसमें रात भर में लाखों प्रकार के बैक्टीरिया पनप जाते हैं जो स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकते हैं. साथ ही इससे शनि और राहु का नकारात्मक प्रभाव घर पर पड़ता है. जिससे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
स्टोर रूम न बनाएं
कुछ लोगों की आदत होती है कि वो जो सामान इस्तेमाल नहीं करते हैं उसे किचन में रख देते हैं. वास्तु शास्त्र में इसे सही नहीं माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि किचन में कबाड़ सामान बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. इससे मां अन्नपूर्णा नाराज़ हो सकती हैं.
Also Read: New Traffic Rule: यहाँ देखें अब कितना लगेगा चालान, Traffic New Fines List
नमक का डब्बा जरूर रखें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किचन में नमक का डिब्बा रखना चाहिए. इस नमक को समय-समय पर बदलते हुए पानी से बहा देना चाहिए. माना जाता है कि नमक नकारात्मक उर्जा को कम कर सकारात्मकता को बढ़ता है.
पूजा मंदिर को किचन सिंक के ऊपर न लगाएं
भूल कर भी पूजा मंदिर को किचन सिंक के ऊपर न लगाएं क्यों वास्तु इसके खिलाफ है। ऐसा करने पे बनते काम बिगड़ सकते है और घर में बुरा समय आ सकता है।