Vastu Tips: परिवार में बढ़ गया है तनाव, रिश्तों में आ गई है खटास, अपनाएं नमक के सरल उपाय

Vastu Tips For Home in Hindi: यदि आप भी रिश्तो में दरार या घरेलू क्लेश के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो इसके लिए वास्तु शास्त्र में नमक से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, जो आपकी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र में नमक का विशेष महत्व बताया गया है.

Vastu Tips For House: हर व्यक्ति अपने जीवन को ऐसे जीना चाहता है कि उसे किसी तरह की परेशानी ना हो और वह अपने जीवन में हर सुख का भागी बने. इसके लिए वो बेशक कड़ी मेहनत करता है परंतु कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद भी व्यक्ति को अपने जीवन में अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Vastu Tips For Home in Hindi: यदि आप भी रिश्तो में दरार या घरेलू क्लेश के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो इसके लिए वास्तु शास्त्र में नमक से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, जो आपकी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र में नमक का विशेष महत्व बताया गया है.

Vastu Tips, Vastu Shastra, Vastu Tips For Home, Vastu Shastra in Hindi, Vastu Tips For House, Vastu Shastra Tips, Vastu For Office, Home Vastu, Vastu For Home Entrance, Main Door Vastu, Vastu Tips For Home in Hindi, Vastu Tips for Positive Energy in Home, Vastu Tips for Mandir in Flat, Vastu Tips for Bedroom, Vastu Tips for Happy Home, Study Room Vastu

गृह क्लेश दूर करने का उपाय – Vastu Tips

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपकी अपने पार्टनर या घर के किसी भी सदस्य से अक्सर अनबन होती रहती है, जिसकी वजह से घर का माहौल पूर्णता तनावपूर्ण हो चुका है, तो ऐसे माहौल से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने बेडरूम में सेंधा नमक का एक छोटा टुकड़ा रखना होगा. इस उपाय से रिश्तो में मिठास घुल जाएगी और घर का माहौल खुशहाल हो जाएगा.

Also Read: Vastu Tips : भूलकर भी घर में ना रखें ये चीजें, वरना शुरू हो जाएगा बुरा वक्त

तनाव को दूर करने के उपाय

घर में बढ़ रहे क्लेश की वजह से आप मानसिक तनाव में आ गए हैं और चाहते हैं कि आपको शांति प्राप्त हो तो इसके लिए अपने घर रॉक साल्ट लैंप लेकर आएं. इस लैंप को आप घर के दक्षिण या दक्षिण पूर्व दिशा में रखें. इस उपाय से आपको मानसिक शांति प्राप्त हो सकती है.

घर में आएगी खुशहाली

यदि अक्सर आपके घर में परिजनों से वाद-विवाद की स्थिति बनती है और मानसिक तनाव बना रहता है तो इसके लिए आप शनिवार की रात को थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर घर की नाली में डाल दें. इस उपाय से आपसी प्रेम बढ़ जाएगा, साथ ही गृह कलेश भी दूर होगा और घर के सदस्य एक-दूसरे का सहयोग करने लगेंगे.

Vastu Tips, Vastu Shastra, Vastu Tips For Home, Vastu Shastra in Hindi, Vastu Tips For House, Vastu Shastra Tips, Vastu For Office, Home Vastu, Vastu For Home Entrance, Main Door Vastu, Vastu Tips For Home in Hindi, Vastu Tips for Positive Energy in Home, Vastu Tips for Mandir in Flat, Vastu Tips for Bedroom, Vastu Tips for Happy Home, Study Room Vastu

सीधे हाथ में ना दें नमक

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी अपने परिजनों को सीधे हाथ से नमक नहीं देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपका उस व्यक्ति से झगड़ा हो सकता है.

Also Read: Vastu Tips : हींग के ये कारगर उपाय से दूर होगी आर्थिक तंगी

घर में आएगी सुख शांति

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहे, तो इसके लिए आप हमेशा नमक को कांच की शीशी में ही रखें. भूलकर भी नमक को प्लास्टिक, स्टील या लोहे जैसे बर्तनों में ना रखें.

Show More

Related Articles

Back to top button