एशिया कपः भारत की पाक पर सबसे बड़ी जीत

दुबई 
एशिया कप-2018 में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। सुपर फोर के महामुकाबले में उसने पाकिस्तान को 9 विकेटों से परास्त किया। यह पाक के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत (विकेटों के मामले में) है। इसके साथ ही उसका खिताबी मुकाबले पहुंचना लगभग पक्का हो गया है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए शोएब मलिक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट पर 237 रन बनाए। जवाब में कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) और शिखर धवन (114 रन, 100 गेंद, 16 चौके, दो छक्के) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 39.3 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर 238 रन बनाते हुए बेहद आसानी से लक्ष्य पा लिया।
 
रोहित को जीवनदान 
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भरतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने जोरदार शुरुआत दी। हालांकि, इसमें पाकिस्तानी फील्डरों का भी अहम योगदान रहा, क्योंकि 29 रनों के टीम स्कोर पर रोहित शर्मा को उस वक्त जीवनदान मिला जब शाहीन की गेंद पर इमाम ने उनका कैच छोड़ दिया। भारतीय टीम की फिफ्टी 10वें ओवर में शिखर धवन के चौके से पूरी हुई, जबकि 100 रन का आंकड़ा 20वें ओवर में पार किया। यह 13वां मौका रहा, जब इन दोनों बल्लेबाजों ने वनडे में शतकीय साझेदारी पूरी की। 

अर्धशतक के बाद बढ़ाई रफ्तार 
एकाध मौकों को छोड़ दिया जाए तो दोनों ही बल्लेबाजों को विपक्षी गेंदबाजों को खेलने में कोई खास दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। शिखर धवन ने 18वें ओवर में चौके से 56 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। दूसरी ओर, रोहित ने 22वें ओवर में 65 गेंदों में 50 रन पूरे किए। फिफ्टी पूरी होने के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने रन बनाने की रफ्तार बढ़ा दी। खासतौर पर रोहित ने। एक वक्त धवन से काफी पीछे रहने वाले रोहित उनसे लगभग बराबर पर आ गए थे।

शिखर का 15वां शतक, सहवाग की बराबरी 
गजब के फॉर्म में चल रहे शिखर धवन ने 33वें ओवर में शाहीन को चौका लगाकर वनडे करियर का 15वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने वीरेंदर सहवाग के 15 शतकों की भी बराबरी की। इसके अगले ही ओवर में वह रन आउट हो गए। उन्होंने 114 रनों की अपनी शानदार शतकीय पारी में 100 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, तब तक भारत जीत के बेहद करीब पहुंच चुका था। उनके और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 33.3 ओवरों में 210 रनों की साझेदारी की। रनों का पीछा करते हुए यह भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। 

रोहित का 19वां शतक और 7000 रन 
इसके कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने अपना 19वां शतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने वनडे करियर में 7000 हजार रन भी पूरे किए। वह 119 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 111 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अंबाती रायुडू 12 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। 

पाकिस्तान की पारी का रोमांच 
इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया। सिर्फ 58 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद शोएब मलिक (78) और सरफराज (44) के बीच हुई चौथे विकेट के लिए 107 रनों की अहम साझेदारी की बदौलत पाक टीम ने 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए। मोहम्मद नवाज (15) और हसन अली (2) नाबाद लौटे। भारत के लिए युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group