जब एक ही टीम में खेले रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच

नई दिल्ली
टेनिस की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच अब तक 46 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं जिसमें रेग्युलर मैचों से लेकर टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच तक शामिल हैं। लेकिन शुक्रवार की रात को दोनों ने पहली बार एक साथ टेनिस खेला। आपको बता दें कि फेडरर और जोकोविच लेवर कप के दूसरे संस्करण के लिए खेल रहे थे।
फेडरर और जोकोविच की जोड़ी ने लेवर कप में यूनाइटेड सेंटर में जैक सॉक और केविन एंडरसन की जोड़ी को हराया। फेडरर और जोकोविच यूरोप की टीम के लिए खेल रहे हैं जबकि सॉक और एंडरसन की जोड़ी दुनिया की टीम के लिए खेल रही है।
फेडरर ने गुरुवार को कहा, सभी सिंगल्स कोर्ट में हमारे बीच काफी अच्छे मैच हुए और अब हम साथ खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि यह दोनों के लिए ही बहुत स्पेशल होने वाला है। फेडरर ने कहा, मुझे लगता है कि हमें अभी भी थोड़ा बातचीत करने की जरूरत है कि लीड कौन लेने जा रहा है या हम वास्तव में कैसे खेलते हैं?
फेडरर और जोकोविच की जोड़ी ने इवेंट को और रोचक बना दिया है जबकि वर्ल्ड नंबर 1 राफेल नडाल और नंबर 4 जुआन मार्टिन चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं। लेवर कप में शीर्ष 11 खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी शामिल हैं। जोकोविच ने यूएस ओपन के फाइनल में जुआन मार्टिन को हराकर अपना 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
गौरतलब है कि जोकोविच और फेडरर आखिरी बार 19 अगस्त को सिनसिनाटी फाइनल में एक दूसरे से भिड़े थे जिसमें जोकोविच ने 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की थी। जोकोविच 24 जीत के साथ ऑल-टाइम सीरीज को लीड कर रहे हैं।