द्रविड़ को पीछे छोड़ ग्रेग चैपल के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे केएल राहुल

लंदन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से फ्लॉप रहे केएल राहुल ने फील्डिंग के दौरान बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. ओवल टेस्ट में केएल राहुल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स का कैच लपककर मौजूदा सीरीज में 14 कैच पूरे कर लिए हैं.
इसके साथ ही राहुल ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान 13 कैच लपके थे.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लपकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी के नाम है, जिन्होंने 1920-21 की एशेज सीरीज के दौरान 15 कैच लपके थे.
राहुल अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. चैपल ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 1974-75 में छह मैचों में 14 कैच लपके थे.
हालांकि अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टेयर कुक के पास यह नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वह भारत की दूसरी पारी में तीन कैच लेकर ग्रेगरी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. कुक ने अब तक मौजूदा सीरीज में 13 कैच लिये हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा लपकने वालों बात करें तो इस फेहरिस्त में राहुल द्रविड़ टॉप पर हैं. द्रविड़ ने 164 मैचों में 210 कैच लिए हैं. दूसरे पायदान पर महेला जयवर्धने के नाम 149 मैचों में 205 कैच थे.