निलंबन से रोनाल्डो को तरोताजा होने का मौका मिलेगा: अलेगरी

मिलान
युवेंटस के कोच मासिमिलियानो अलेगरी ने कहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक मैच का चैंपियंस लीग निलंबन पुर्तगाल के इस स्टार खिलाड़ी के तरोताजा होने के लिए अच्छा ब्रेक है क्योंकि टीम से जुड़ने के बाद से उन्होंने सभी मैच खेले हैं। रोनाल्डो मंगलवार को तुरिन में स्विस क्लब यंग बॉयज के खिलाफ यूरोपीय लीग के मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वैलेंसिया के खिलाफ मैच के दौरान विवादास्पद तरीके से उन्हें रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया था।
नापोली के खिलाफ 3-1 की जीत के दौरान रोनाल्डो ने इस चैंपियन टीम की ओर से तीनों गोल में भूमिका निभाई जिसके संदर्भ में अलेगरी ने कहा, ‘रोनाल्डो अब तक सभी मैच खेले हैं और युवेंटस से जुड़ने के बाद शनिवार का उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है।’
उन्होंने कहा, ‘थोड़े आराम से उन्हें फायदा होगा। यह अच्छा है कि वह मैनचेस्टर में हमारे साथ होंगे लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि वह आराम भी करें क्योंकि वह पहले ही हमारे लिए काफी मैच खेल चुके हैं।’ रोनाल्डो पर हाल में एक महिला ने रेप के आरोप लगाए थे जिसे उन्होंने एक विडियो शेयर कर 'फेक न्यूज' करार दिया था।