बांग्‍लादेशी क्रिकेटर शब्‍बीर रहमान पर 6 महीने का बैन, 4 साल पहले सानिया मिर्जा को छेड़ा था

0
1

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोशल मीडिया पर फैन को धमकाने और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में बल्लेबाज शब्बीर रहमान पर शनिवार (1 सितंबर) को छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया। बीसीबी के इस प्रतिबंध के बाद रहमान अब छह महीने तक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। शब्बीर और मोसादिक हुसैन मामले की सुनवाई के लिए बोर्ड की अनुशासन समिति के समक्ष पेश हुए थे। समिति ने हालांकि हुसैन पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। शब्बीर पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि पहले भी उनके खिलाफ कई तरह की शिकायतें आ चुकी थी। बोर्ड ने सब्बीर के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर उन्हें चेतावनी भी जारी की थी। 26 साल के सब्बीर ने बांग्लादेश के लिए 11 टेस्ट, 54 वनडे और 41 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

बांग्‍लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सामने आया है कि शब्बीर ने 4 साल पहले बांग्‍लादेश में भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से बदतमीजी की थी। सानिया के शौहर और पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शोएब मलिक तब यहां एक टूर्नामेंट खेलने आए थे। सानिया उनके साथ आई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मलिक ने क्रिकेट कमिटी ऑफ ढाका के सामने एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here