भारत की शानदार जीत, 8 विकेट से पाकिस्तान को हराया

दुबई
एशिया कप-2018 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बड़ी आसानी से हरा दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को 43.1 ओवरों में सिर्फ 162 रनों पर समेट दिया। इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। ओपनर रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की आधारशिला रखी। बाकी का काम दिनेश कार्तिक (नाबाद 31 रन) और अंबाती रायुडू (नाबाद 31 रन) ने पूरा किया। भुवनेश्वर कुमार को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया।
रोहित-शिखर ने यूं दी रफ्तार
अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने धीमी शुरुआत दिलाई। 6 ओवरों तक भारत का स्कोर सिर्फ 17 रन था, लेकिन 7वें ओवर में कप्तान ने मोहम्मद आमिर को लगातार दो चौके लगाते हुए हाथ खोल दिए। इसके अगले ही ओवर में रोहित ने उस्मान को दो छक्के और एक चौका लगाते हुए रन गति को रफ्तार दे दी। 8वें ओवर में कुल 19 रन बने। दूसरे छोर पर शिखर ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। 9.4 ओवर में रोहित के चौके की मदद से भारत की हाफ सेंचुरी पूरी हुई।
चौके से पूरी की हाफ सेंचुरी
शानदार लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा ने 12.4 ओवर में हसन अली को चौका लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने वनडे करियर की 35वीं फिफ्टी 36 गेंदों में लगाई। हालांकि, अगले ही ओवर में शादाब की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके और शिखर के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। रोहित ने अर्धशतकीय पारी के दौरान 39 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके कुछ ही देर बाद शिखर धवन (46) को फहीम ने बाबर आजम के हाथों लपकवाकर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिला दी।
रायुडू-कार्तिक ने जोड़े 60 रन
हालांकि, इन दोनों ने अपना काम कर दिया था। भारत जीत के करीब था। इसके बाद का काम दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू ने पूरा किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी। रायुडू ने 46 गेंदों में 3 चौके लगाए, जबकि कार्तिक ने 37 गेंदों में दो चौके और 1 छक्का लगाया। पाकिस्तान के लिए फहीम और शादाब ने एक-एक विकेट लिया।