लीवरपूल ने PSG को हराया, बार्सिलोना भी जीता

पेरिस
राबर्ट फरमीनो के अंतिम लम्हों के दागे गोल की बदौलत लीवरपूल ने यूएफा चैंपियंस लीग फुटबाॅल टूर्नामेंट के पहले दिन रोमांचक ग्रुप मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन को 3-2 से हराया जबकि लियोनल मेस्सी की हैट्रिक से बार्सीलोना भी जीत दर्ज करने में सफल रहा।
लीवरपूल ने पीएसजी को 3-2 से हराया जबकि बार्सीलोना ने पीएसपी आइंडहोवेन को 4-0 से शिकस्त दी। ग्रुप चरण के अन्य मुकाबलों में इंटर मिलान ने टोटेनहैम हाट्सपर को 2-1 से शिकस्त दी जबकि एटलेटिको मैड्रिड ने मोनाको को इसी अंतर से हराया।