वर्ल्ड चैंपियनशिप से दिल्ली लौट रहे जूनियर निशानेबाज बैंकॉक एयरपोर्ट पर फंसे

पुणे
साउथ कोरिया के चांगवोन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौट रहे भारत के 11 जूनियर निशानेबाज बुधवार को बैंकॉक एयरपोर्ट पर फंस गए जब उनकी वापसी की फ्लाइट को इमर्जेंसी के कारण उतारना पड़ा। चांगवोन से लौट रहे ये शूटर दिल्ली आ रहे थे और थाई एयरवेज की फ्लाइट में सवार थे। इनमें से ज्यादातर किशोर हैं।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी के कारण उसे वापस बैंकॉक के लिए डायवर्ट किया गया। खिलाड़ियों के साथ कोई भी वरिष्ठ अधिकारी और कोच मौजूद नहीं था। एक निशानेबाज के परिजन ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, 'मेरे बच्चे ने मुझे बैंकॉक एयरपोर्ट से कॉल किया और बताया कि उनकी फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग हुई है। हमें चिंता हुई क्योंकि उनके साथ कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।'
उन्होंने कहा, 'ज्यादातर निशानेबाजों के फोन बी काम नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है कि शूटिंग फेडरेशन या साई के किसी अधिकारी को उनके साथ दिल्ली आते समय फ्लाइट में मौजूद होना चाहिए था।'
नैशनल राइफल असोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने बताया कि 2 कोच जूनियर निशानेबाजों के साथ बैंकॉक तक साथ रहे थे। 'बैंकॉक तक 2 कोच खिलाड़ियों के साथ रहे थे। इसके बाद कोच मुंबई के लिए रवाना हो गए लेकिन व्यवस्था इस तरह की गई थी कि दिल्ली आने वाले खिलाड़ियों की रवानगी के बाद ही कोच मुंबई फ्लाइट में सवार हों।' एनआरएआई अध्यक्ष ने साथ ही बताया कि जूनियर निशानेबाजों के साथ सीनियर शूटर शिवम शुक्ला भी मौजूद हैं जिनके साथ वे लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।