शतरंज : विश्व ओलिंपियाड में भारतीय महिलाएं जीतीं, पुरुष हारे

चेन्नै
पांचवीं सीड भारतीय महिला टीम ने जॉर्जिया के बाटुमी में खेले जा रहे 43वें विश्व शतरंज ओलिंपियाड टूर्नमेंट में पोलैंड को 3-1 से हरा दिया। भारतीय पुरुष टीम को हालांकि अमेरिका के हाथों 2.5-1.5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिलाओं में हरिका द्रोणवल्ली और तानिया सचदेवा ने अपनी-अपनी विपक्षियों को मात दी तो वहीं कोनेरू हम्पी और ईशा कारावाडे ने अपने-अपने मुकाबले ड्रॉ खेले।
ओपन वर्ग में पुरुष टीम के मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को फाबियो कारुआना ने मात दी। बाकी तीनों मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। काले मोहरों से खेल रहे आनंद सिर्फ 26 चालों में ही मात खा बैठे। यह मैच 20वीं चाल से अमेरिकी खिलाड़ी के पक्ष में होता दिख रहा था और हुआ भी ऐसा ही।
पी. हरिकृष्णनन और वेस्ले के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। विदित संतोष गुजराती तथा हिकारू नाकामुरा के बीच हुए मैच का परिणाम भी नहीं निकल सका। के. शशिकरण और सैमुएल शैंकलैंज के बीच का मैच भी ड्रॉ रहा।