सीनियर नेशनल इक्वेस्टियन चैम्पियनशिप मेरठ में अकादमी के घुड़सवारों ने जीते दो रजत और एक कांस्य पदक

0
3

भोपाल
    उत्तर प्रदेश के मेरठ में 15 सितम्बर, 2018 से खेली जा रही राष्ट्रीय सीनियर घुड़सवारी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत और एक कांस्य पदक अर्जित किए। यह प्रतियोगिता 20 सितम्बर तक खेली जाएगी। 
    राष्ट्रीय सीनियर घुड़सवारी प्रतियोगिता मंे आज मंगलवार को खेले गए एलीमेन्ट्री डेªसाज व्यक्तिगत मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी फराज खान ने एक कांस्य पदक जीता। जबकि प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार 17 सितम्बर को ख्ेाले गए प्रिलिम डेªसाज टीम इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी फराज खान, प्रणय खरे, कु. अकांक्षा विश्वकर्मा और आनंद झाला ने रजत पदक जीता। इसी इवेन्ट की व्यक्तिगत स्पर्धा में फराज खान ने एक रजत पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार 19 सितम्बर को जूनियर नेशनल के लिए ट्रायल आयोजित किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि कोलकाता में माह दिसम्बर, 2018 में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए पहला सिलेक्शन ट्रायल मेरठ में होगा, जबकि दूसरा ट्रायल जयपुर में होगा। 
    मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के 9 बालक एवं एक बालिका सहित कुल 10 खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन भागीरथ के नेतृत्व में भागीदारी कर पदक जीत रहे हैं।  

Previous articleजूतों की ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त यूं चुनें अपना सही साइज
Next articleकई बीमारियों को दूर करती है सौंफ
उज्जवल प्रदेश भारत की सभी अपडेटेड ख़बरों, रिपोर्ट, लेख और राय लोगों तक पहुंचने वाली स्वतंत्र न्यूज़ वेबसाइट हैं। उज्जवल प्रदेश मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी समाचारों के लिए सर्वश्रेष्ठ मंच है। जो #मध्य प्रदेश, #छत्तीसगढ़, #राष्ट्र और #विश्व के हर वर्ग से समाचार प्रदान करती है। इस वेबसाइट में जीवन शैली, कला और संस्कृति, जीवन शैली और कई अन्य पर विभिन्न समाचार और लेख भी हैं।आप हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करके यू-ट्यूब पर उज्जवल प्रदेश से जुड़े रह सकते हैंMobile: 8770277072 Email: ujjwalpradesh2017@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here