हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान अंशुमन रथ का भारत से है खास रिश्ता

दुबई
एशिया कप के अपने पहले मैच में मंगलवार को भारत का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। हॉन्ग कॉन्ग की टीम की कमान अंशुमन रथ के हाथों में होगी। हॉन्ग कॉन्ग का नागरिक होने के बावजूद अंशुमन रथ का भारत से एक खास रिश्ता है। अंशुमन के माता-पिता मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। 20 साल के अंशुमन फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ ब्रिटेन से इकॉनमिक्स में ग्रैजुएशन भी कर रहे हैं।
हमारे सहयोगी अखबार से बात करते हुए अंशुमन ने कहा कि उनके भारतीय जीन्स की वजह से उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग में क्रिकेट खेलना शुरू किया। साल 2003 के विश्व कप के दौरान जब अंशुमन ने टीम इंडिया को खेलते देखा था तभी से उन्होंने भी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। अंशुमन आगे बताते हैं कि उनके अंदर जो इकलौती चीज भारतीय है वह क्रिकेट ही है।
अंशुमन ब्रिटेन के एक बोर्डिंग स्कूल में बड़े हुए और फिर उन्होंने यूनिवर्सिटी जॉइन कर ली। अंशुमन बताते हैं कि उनके पैरंट्स चाहते थे कि वह पढ़ाई में आगे बढ़े लेकिन उन्होंने क्रिकेट को चुना। ब्रिटेन में वीजा नियमों के कारण वह वहां से क्रिकेट नहीं खेल पाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई पर सही फैसला लेने के लिए उन्होंने खुद को एक साल का और वक्त दिया है।
हॉन्ग कॉन्ग में प्रफेशनल क्रिकेटर बनना अंशुमन के लिए आसान नहीं था। भारत लौटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत में कड़ी प्रतियोगिता है। उनके पिता बताते हैं कि ओडिशा क्रिकेट असोसिएशन के लोग अंशुमन से जुड़ना चाहते हैं पर जब तक अंशुमन को पूरा भरोसा नहीं होगा वह इस बारे में कोई फैसला नहीं लेंगे।